नये मतदाताओं को संगठन से जोड़े-बिहारी सिंह सोलंकी
- युवा मोर्चा की बैठक संपन्न हुई
छतरपुर! संगठन में युवाओं की भूमिका का महत्वपूर्ण होती है। जिस संगठन के युवा जिस अनुष्ठाान को हाथ में ले ले उसको पूरो होने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2013 एवं 2014 में जीत के लिए युवा मोर्चा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है कि वे नये मतदाताओं को संगठन से जोड़ने का काम करें। भाजपा के विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोंलकी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित युवा मोर्चा की जिला बैठक को संबोधित करते हुए कहा। श्री सांलकी ने संगठन के कार्यक्रमों को बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी जन आशीर्वाद यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी करने में सभी मोर्चा प्रकोष्ठों को प्रयास करनाहोगा। सारे विधानसभाओं में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में नव मतदाता सम्मेलन आयेाजित करना है, जिसमें भाजपा की रीति-नीति बताकर नये मतदाताओं के बीच अपनी बात रखकर उन्हें जोड़ने का प्रयास करना है। भाजपा के जिला अध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने इस मोके पर बताया कि नये मतदाताओं को राष्ट्र के प्रति चिंतन एवं अन्य दलों के द्वारा किये जा रहे राष्ट्र एवं समाज विरोधी कार्यो के प्रति जागरूक करना हमारा पहला कर्तव्य है। और वह काम भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बखूबी कर सकते है। नये मतदाता जो भाजपा की सहायता गृहण करते हैं उन्हें संगठन की राष्ट्रीय नेतृत्व की योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी जी के साथ बैठकर उनके विचार सुनने का मौका मिलेगा। मोर्चे के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र अनुरागी ने बताया कि मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविन्द पटैरिया ने इस मौके पर वरिष्ठजनों की सहमति से नव मतदाता सम्मेलन आयोजन के लिए विधानसभाओं की संयोजक घेाषित किये। छतरपुर में मुकेश पाण्डे, राज नगर में पुष्पेन्द्र खरे, चंदला का सम्मेलन दीपक खरे, महाराजपुर का छबिलाल पटेल, बड़ामलहरा में बाॅबी राजा को संयोजक बनाया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू ने भी अपने विचार रखे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू, युवा जिला पदाधिकारी मुख्य रूप से महामंत्री मुकेश पाण्डेय, पुष्पेन्द्र खरे, देवेन्द्र अनुरागी, अविनाश पटेल, रूद्रप्रताप सिंह, छब्बू पटेल और सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें