भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स में चार फीसदी गिरावट को अमेरिकी आंकड़े की प्रतिक्रिया करार देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को निवेशकों से धर्य बरतने की अपील की। चिदंबरम ने बाजार में भारी बिकवाली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि यह धर्य बरतने का समय है। यह प्रतिवर्तन का समय है। और अगले सप्ताह क्या होता है यह देखते हैं।"
वित्तमंत्री ने कहा कि अमेरिकी आंकड़ों के कारण पूंजी बाजार और रुपये में उतार चढ़ाव होता है और ऐसी बढ़ी-चढ़ी प्रतिक्रिया गैरजरूरी है। चिदंबरम ने कहा, "जब बाजार में शांति स्थापित हो जाएगी तब लोग यह समझना शुरू कर देंगे कि भारतीय बाजार के संकेतक वास्तव में भारतीय बाजार की स्थितियों को प्रतिध्वनित करते हुए होने चाहिए। उन्हें अमेरिका से आने वाले आंकड़ों के प्रति इतना संवेदनशील नहीं होना चाहिए।"
चिदंबरम की प्रतिक्रिया रुपये के सर्वाधिक न्यूनतम स्तर, प्रति डॉलर 62 रुपये पर पहुंचने और शेयर बाजार के सूचकांक के करीब चार प्रतिशत नीचे चले आने के बाद आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें