किश्तवाड़ में 10वें दिन भी कर्फ्यू जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अगस्त 2013

किश्तवाड़ में 10वें दिन भी कर्फ्यू जारी


kishtwar vally curfew
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में 10वें दिन रविवार को भी कर्फ्यू जारी है। हालांकि शनिवार को थोड़े समय के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी। यहां नौ अगस्त को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से अनिश्चिकालीन कर्फ्यू लागू है। किश्तवाड़ में शनिवार अपरान्ह एक बजे से 2.30 बजे तक और 3.30 बजे से पांच बजे तक डेढ़-डेढ़ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी।

किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बशीर अहमद खान ने कहा कि कुछ समय के लिए हटाए गए कर्फ्यू के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। पिछले दो दिनों से शहर का माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है। इस बीच उपमुख्यमंत्री ताराचंद के नेतृत्व में शनिवार देर रात एक मंत्रालयी टीम भी दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने किश्तवाड़ पहुंची। इस बातचीत का मकसद दोनों समुदायों के बीच तनाव कम करना है।

टीम में ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर, उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान व सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री श्यामलाल शर्मा शामिल हैं। टीम ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार देर रात बैठक की। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय ने अपनी मांगें रखी। प्रतिनिधियों में किश्तवाड़ से धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने गांव सुरक्षा समितियों (वीडीसी) को भंग करने की अलगाववादियों की मांग का जोरदार विरोध किया। टीम रविवार को किश्तवाड़ के बहुसंख्यक समुदाय से मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: