स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का दिनांक 3 अगस्त 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रात 9 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेट करेंगे। प्रात 10 बजे लाला की ताल हरदौल मोहल्ला श्री महेन्द्र कुशवाहा के निवास पर कुशवाहा समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे सोनागिर में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेंलन स्थल कर निरीक्षण करेंगे। दोहपर 12 बजे पंचमकब की टोरिया में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा एवं भोजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों मेें भाग लेंगे। सायं 7 बजे साहनी मोहल्ला श्री अब्बास हाजी के निवास पर रोजा-अफतार के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे गहोई धर्मशाला दतिया में स्व. श्री मैथलीशरण गुप्त जयंती के अवसर पर आयोजित बच्चों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8.30 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9 बजे डबरा आगमन एवं रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा समस्या का तत्काल समाधान
जन सुनवाई में जय हीरामन बाबा स्व सहायता समूह ग्राम गोहना, द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोहनामें किचिनशेड में अतिक्रमण की शिकायत की गई। इस विषय को गंभीरता से देखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा एमडीएम सेल अधिकारी श्रीमती सीमा दण्डोतिया को तत्काल स्थल पर जाने एवं अतिक्रमण हटावाने के निर्देश दिये गये। श्रीमती सीमा दण्डोतिया द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया, मौके पर शिकायत सत्य पायी गई तथा संबधित को समझाईश देकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया।
दरगाह औलियायेकिराम हजरत दावल पीर शाह बाबा मुकान स्थान पर 18 अगस्त 2013 को आयोजित होगा
सुरेश उर्फ मुलू उपाध्याय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 14 अगस्त 2013 को दोपहर 12 बजे दरगाह चीनी वाले सैयद मुकाम से चादर उठाई जायेगी। जो मुख्य मार्ग बाजार से होती हुई दरगाह ओलियायेकिराम हजरत दावलपीर शाह बाबा मुकाम पर पहुंचेगी। दिनांक 15 अगस्त 2013 को दरगाह औलियायेकिराम हजरत दावल पीर शाह बाबा मुकाम स्थान पर हर साल की तरह इस साल 19वाॅ उर्स मुवारक मेला का आयोजन किया जायेगा।
कमरारी, बनवास, कटीली, हतलव उदगवां वृत में शामिल
मध्य प्रदेश राजस्व संहिता 1959 की धारा 105 के तहत कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसील दतिया के राजस्व निरीक्षक वृत बसई के पटवारी हल्का नम्बर 109 कमरारी, हल्का नम्बर 110 बनवास, हल्का नम्बर 111 कटीली, हल्का नम्बर 112 हतलब उक्त 04 हल्कों को राजस्व निरीक्षक वृत बसई से हटाकर राजस्व निरीक्ष़्ाक वृत उदगवां तहसील दतिया में किया जाता है।
तहसील बसई में 23 ग्राम सम्मिलित हुए
उप तहसील बसई में 11 पटवरी हल्के क्रमश हल्का नम्बर 113 जैतपुरा, हल्का नम्बर 114 सतलोन, हल्का नम्बर 115 बरधुआॅ, हल्का नम्बर 116 सांकुली, हल्का नम्बर 117 नयाखेडा, हल्का नम्बर 118 उर्दना, हल्का नम्बर 119 मुडरा, हल्का नम्बर 120 मकड़ारी, हल्का नम्बर 121 ठकुरपुरा, हल्का नम्बर 122 लखनपुर, हल्का नम्बर 123 बसई में कुल 23 ग्राम सम्मिलित किये गये है।
आज के पौधे कल वृक्ष बने - माधवेन्द्र परिहार
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित नवांकुर संस्था प्रगति एजुकेशन बेलफेयर सोसायटी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सलैया पमार के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद जिला समिति के उपाध्यक्ष श्री माघवेन्द्र परिहार, अध्यक्षता एसडीओ वन विभाग श्री एल.पी. शर्मा, ब्लाॅक समन्वयक श्रीमती ज्योति गोस्वामी, श्री एस.के. एस भदौरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डा. शत्रुघन सिंह बुंदेला, प्रकाश पाल, कमलेश चैवे, भावना बुंदेला द्वारा अतिथ्यिों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री माघवेन्द्र सिंह परिहार ने अपने उदवोधन में कहा कि पौधा लगाने के पहले उसे पानी देने और उसकी रक्षा करने के उपाय करने होंगे यदि पोधा के जीवित रहने की दिशा में हम प्रयास करेंगे। पौधरोपण के परिणामों की प्राप्ति होगी। इसलिए पौधे लगाने से पहले पौधे की सुरक्षा एवं सवर्धन की व्यवस्था करनी चाहिए तभी आज के पौधे कल वृक्ष बनेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करे रहे श्री एल.पी. शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने का एक ही विकल्प है पोधरोपण, पर्यावरण संरक्षण के लिए सबको आगे आने की आवश्यकता है। पोधे मानव जीवन ही नही अपितु सम्पूर्ण जैव विविधता के जीवन का आधार है। इस अवसर पर सर्वश्री विक्रम सिंह, सोनू बुंदेला, कमल सिंह पाल, पुष्पेन्द्र पाल, बीरा पाल, प्रमोद सेन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रगति एजुकेशन बेलफेयर समिति के अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह परमार ने किया।
ग्राम खदरावनी में आमजन से रूबरू हुए - स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा
- दो लाख की सी.सी. सौगात, गरीबों की बनेगी पेंशन
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दतिया विकासखण्ड़ के ग्राम खदरावनी में पहुंचकर आमजन से रूबरू हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ग्रामीणजन की मांग पर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में दो लाख रूपये की लागत की सी.सी. सड़क डलवाने की घोषण की। ग्रामीणजन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस दौरान समाज सेवी श्री राकेश भार्गव, श्री विपिन गोस्वामी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ग्रामीणजन से मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना गरीबों को एक रूपये किलो गेंहूॅ, दो रूपये किलो चावल, 1 रूपये किलो नमक प्रदान करने वाली अन्नपूर्णा योजना जैसी अनेक जन कल्याणकारी योजनायें चल रही हैं। मध्यप्रदेश सरकार किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्जा, गेंहूॅ व धान की खरीदी पर बोनस दे रही हैं। गरीबों के विद्युत बिल माफ किये गये है। अन्नपूर्णा योजना के तहत् अब हर गरीब को 1 रूपये किलो गेंहूॅ 5 किलो मात्रा प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत हैं आप आगे बढ़कर लाभ लें। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व सरपंच उद्गंवा श्री पप्पू अहिरवार के नेतृत्व में स्थानीयजन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सर्वश्री भोला पाल, उत्तम अहिरवार, वासू त्रिवेदी, बृजेश पाल, पप्पू परिहार, भगवत केवट, सुशील अहिरवार, नवल अहिरवार, धर्मसिंह पाल, रामबाबू परिहार, भरतलाल त्रिवेदी, अरविन्द अहिरवार आदि के नाम शामिल हैं।
चित्रगुप्त समाज व वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशन संघ द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का स्वागत
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का स्थानीय चित्रगुप्त धाम मण्ड़ी के समीप दतिया स्थान पर कायस्थ समाज व वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशन संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स द्वारा फिजयोथेरपी सेंटर खोलने की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से दतिया के विकास पर रूबरू चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बुद्धिजीवी वर्ग हैं और दतिया के विकास में आप सभी के सहयोग और उपयोगी सुझावों की हमें आवश्यकता हैं। उन्होंने दतिया के विकास में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर सर्वश्री कायस्थ समाज के अध्यक्ष के.पी. श्रीवास्तव, आर.बी. श्रीवास्तव, रामकिशोर ढेंगुला, पंकज शुक्ला, संतोष कटारे, प्रेम नारायण सिलारपुरिया, बी.एस. सक्सैना, मनोज श्रीवास्तव, जी.एस. उदैनिया, एम.सी. तिवारी, आर.एस. यादव, बीटू श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, डी.डी. खरे स्टोनो, संतोष श्रीवास्तव, शिवनाथ दुबे, डी.पी. नायक, बी.के. दुबे, मंयक ढेंगुला, शशांक ढेंगुला, पी.के. गिल, सुषमा गोस्वामी, मुन्नी कटारे अरविन्द दांगी पटवारी सहित अन्यजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें