बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें यही हमारा ध्येय - स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा
- स्वास्थ्य मत्री डा नरोत्तम मिश्रा द्वारा ग्राम लरायटा में हाईस्कूल का लोकार्पण किया - ग्रामीणजन से रूवरू हुए, 50 लाख की लागत से बनेगा हाईस्कूल भवन - सिचाई के लिए बनेगी नहर
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विकास खंड के ग्राम लराटया पहुंचकर मिडिल से हाईस्कूल विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला, ग्राम पंचायत सरपंच श्री श्रीमती कुसमा यादव, सरपंच प्रतिनिधि श्री जयपाल यादव, बीआरसी श्री सियाराम शर्मा, एडवोकेट श्री राकेश भागर्व, श्री मुन्नीलाल शर्मा, डा. अनिता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा भारी वर्षा के बीच हाईस्कूल का लोकार्पण किया। उन्होने 50 लाख की लागत से हाईस्कूल भवन बनवाने लरायटा सहित अन्य गांव के लिए नहर के माध्यम से सिचाई कराने की घोषणा की। इस दौरान वर्षा के बीच काफी संख्या में ग्रामीणजन महिलाऐं व बच्चे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाऐं मौजूद है उन्हें शिक्षा के अवसर देने की बात है। हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले यही हमारा ध्येय है कि और इसी बात के लिए प्रत्यनशील है। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गरीब किसान कमजोर व मजदूर वर्ग के कल्याण हेतु कृत संकल्पित है। एक रूपये किलो गेहूॅ, दो रूपये किलो चावल, एक रूपये किलो नमक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को दिया जा रहा है ताकि लोग एक दिन की मजदूरी में पूरे माह का राशन लेकर अपनी आमदनी बच्चों की पढाई लिखाई और अन्य जरूरतों पर खर्च कर सकते है। उन्होने कहा कि किसानों को गेहॅू पर 150 रूपये वोनस के अलावा धान और मक्का पर भी वोनस दिया जा रहा है। खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु सरकार निरंतर प्रत्यनशील है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को लखपति बना दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बच्चियोें को स्कलों में निशुल्क साईकिलें व डेंªसे दी जा रही है। चिकित्सालयों के माध्यम से निशुल्क दवाऐं, निशुल्क जांचों की व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के जैसी अनेक योजनाऐं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में संचालित की जा रही है। लरायटा पहंचुने पर ग्रामीण जन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का पुष्पहारों से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में श्री जयपाल यादव के अलावा सर्वश्री गुलाब सिंह यादव, सियाराम यादव, बुद्व सिंह, लक्ष्मण, कल्लू, चंदन, रामकिशन, मनोज, अमित, हनुमंत यादव, सालिकराम पाल तथा अन्य ग्रामीणजन के नाम शामिल है।
ग्राम पंचायतों सरपंचों से रूवरू हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा
- समास्याओं के समाधान हेतु सी.ई.ओ. जिला पंचायत को दिये निर्देश
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा पंचमकव की टोरिया पर दतिया विकास खंड के सरपंचों से रूवरू हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा, सीईओ जनपद श्री सुवोध दीक्षित, श्री रज्जू चैहान आदि उपस्थित रहे। सरपंचों द्वारा उन्हें मिलने वाले मानदेय को सरकार द्वारा बढाये जाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का आभार व्यक्त किया उन्हें नियमित मानदेय मिलने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सरपंचों की समस्या के उचित समाधान हेतु सीईओ जिला पंचायत को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंचों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान जो सरपंच मौजूद रहे उनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री रमेश पुजारी बरगांय, बनमाली यादव मुडेरा, मुन्नाराजा जिगना, बलवीर सिंह पठारी, अशोक राय बसई, अशोक लोधी नयाखेडा, अमृत पलोथर, के.पी. सिंह अगोरा, निर्भय सिंह डगरा, मगनलाल जेतपुर, बनमाली बुधेड़ा, बालकिशुन कुम्हेड़ी, संतोष चैधरी सिनावल, बृजेश यादव उद्गवां, हल्केराजा नौनेर, बडेराजा ओरीना, ईश्वर यादव सीतापुर, महेश पटवा बेहरूका, धनीराम प्रजापति कुरथरा, जयपाल यादव लरायटा, रमेश हिनोतिया, धर्मेन्द्र ललउआ, आत्माराम गोरा, महेश यादव रामसागर, कल्यान सिंह पचोखरा, छत्रसाल दांगी उपरांय, जसमंत सिंह बडेरा, नरेश यादव बडोनकलाॅ, सुरेश अहिरवार सतार के अलावा श्री सतीश यादव, श्री ईश्वरनाथ दांगी, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 18 अगस्त 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रातः 9 बजे बहादुरपुर मिडिल स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप कलेक्ट्रेट लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के साथ भोजन कार्यक्रम में भाग लेंगे कलेक्ट्रेट परिसर में। दोपहर 12.10 बजे आप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान कर सायं 6.50 बजे भोपाल पहुंचेगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बहादुरपुर में नवीन, हाई स्कूल का उन्नयन आज
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 18 अगस्त 2013 को प्रातः 9 बजे ग्राम बहादुरपुर में हाई स्कूल भवन उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें