मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दतिया प्रवास के दौरान 126.24 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया
- पीताम्बरा पीठ पर की पूजा अर्चना, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हैलीपैड पर विदाई दी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दतिया प्रवास के दौरान स्थानीय किला चैक प्रांगण में 126.24 करोड़ के कार्यो का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आपके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा जिन कार्यो का शिलान्यास किया गया उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 69.50 करोड़ की उद्गंवा क्षेत्र की समूह जल प्रदाय योजना, पेयजल योजना के तहत् 1 करोड़ 1 लाख की लागत के 10 कार्यो के अलावा 64 लाख के तीन कार्यो का लोकार्पण किया। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 3.46 करोड़ के आई.टी.आई भवन का शिलान्यास तथा राजकीय मार्ग योजना के तहत् 25.52 करोड़ के चार कार्यो का शिलान्यास किया। इसी विभाग के अंतर्गत जो लोकार्पण किये गये उनमें 1.37 करोड़ की लागत के 4 हाई स्कूल भवन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा 25 लाख की लागत के भू-अभिलेख विभाग के अभिलेखागार, 2.55 करोड़ के 69 कक्षों, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 2.85 करोड़ की लागत के पंचायत भवन और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के लोकार्पण किये। इसी विभाग के 2.42 करोड़ की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा पंजाब नेशलन बंैक के तहत् 1 करोड़ की लागत के आरशेट्टी भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने 37 लाख की लागत वन विभाग के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा बुन्देलखण्ड़ परियोजना के तहत् जो लोकार्पण किये उनमें 7.40 करोड़ की लागत की कृषि उपज मंडी बसई, 7.80 करोड़ की लागत की कृषि उपज मंडी उद्गंवा के भी कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना की:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दतिया प्रवास के दूसरे दिन पीताम्बरा पीठ पर सपत्नि पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत आप हैलीकाॅप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थित हो गये । स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हैलीपेड पर विदाई दी:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के भोपाल प्रस्थान के समय सिविल लाईन हैलीपेड पर मध्यप्रदेश शासन के विधि विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा विदाई दी। इस दौरान आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री के.के. खरे, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, ए.डी.एम. श्री सुरेश शर्मा सहित अन्यजन प्रतिनिधि, गणमान्यजन तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पटवारी संघ की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जन दर्शन यात्रा के स्वागत हेतु म.प्र. पटवारी संघ दतिया द्वारा स्थानीय राजघाट तिराहा पर मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं की झांकी लगाकर स्वागत किया गया। प्रदर्शित झांकी में निःशुल्क खसरा, खतौनी, वितरण एवं ग्राम चैपाल लगाकर अधिकारी समस्यायें सुनते हुए दर्शाया गया। झांकी में नन्हे मुन्ने बच्चों की सहभागगिता आकर्षण का केन्द्र रही। झांकी प्रदर्शन में उप प्रांताध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण झा, जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बघेल, अनिल दहल, अरविंद दांगी, अनिल खरे, अमरदीप, संतोष शोभने, श्रीमती राजकुमारी प्रजापति, शत्रुघन उज्जैनिया, दीपक गुप्ता, शिशुपाल गुर्जर, हरीमोहन श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, मनोज प्रजापति, चन्द्रप्रकाश यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, उदय सिंह, भगवान सिंह, आलोक श्रीवास्तव, विनोद साहू, राघवेन्द्र गुर्जर, आत्म प्रकाश माझी, रामसेवक राहुल, गजेन्द्र कुशवाह, हर्षवर्धन, जीत सिंह यादव, मनोज चैरसिया आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें