कपिल देव और कई अन्य टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों के कोच रहे देश प्रेम आजाद का शुक्रवार को मोहाली में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। आजाद 75 साल के थे। द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित आजाद बीते 15 दिनों से एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। युवराज सिंह ने आजाद के निधन की जानकारी ट्विटर पर दी।
युवराज ने लिखा, "डीपी आजाद सर के निधन के बारे में सुनकर वाकई दुख हुआ। सर ने उत्तर भारत के कई टेस्ट स्टारों को प्रशिक्षित किया था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।"
र्खिलाड़ी के तौर पर आजाद ने हरियाणा, महाराजा पटियाला एकादश और दक्षिण पंजाब टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। आजाद ने 19 प्रथम श्रेणी मैचों में 658 रन बनाए और आठ विकेट लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें