बेगूसराय: कब तक जलेगी दहेज की आग में बेटी हिन्दुस्तान की? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अगस्त 2013

बेगूसराय: कब तक जलेगी दहेज की आग में बेटी हिन्दुस्तान की?

  • पुष्पम के साथ घोर अन्याय जलाया,पिटाई की और मार डाला
  • यह सब सात जनमों तक तेरा साथ नहीं छोड़ने का वादा लेने वाले के सामने हुआ


pushpam kumari begusarai
बेगूसराय। धिक्कार है उस पति को जिसने दुनिया के सामने अग्नि को साक्षी मानकर सात जनमों तक तेरा साथ नहीं छोड़ने का वादा करता है। उसी के सामने दहेज की मोटी रकम मांगने वाले पुष्पम को अत्याचार करते हैं। आग से जला देते हैं। रूई की तरह धुन देते हैं और अंत में मार देते हैं। और वह मांग में सिंधुर डालने वाला नपुसंक की तरह आंख फाड़कर बस देखते ही चला गया। उस कायर को हिम्मत नहीं कि अपनी बीबी के साथ होने वाले हैवानियत पर मौनधारण व्रत तोड़े और घर के अंदर दहेज के खिलाफ महाभारत छेड़ दे।

दर्दनाक दास्तां यह है कि 12 साल के पहले पुष्पम की कुमार राज के साथ शादी की गयी।  शादी के बाद से ही दहेज की मांग उठने लगी। मोटी रकम की मांग होने लगी। मांग दुल्हा के पिताजी ही करने लगे। 11 मई,2013 को पांच साल के पुत्र के सामने ही निर्दयता से मां की पिटाई की गयी जो जानलेवा साबित हो गयी। इस दहेज हत्याकांड के बारे में तत्काल एफआईआर थाना में दर्ज किया गया। मगर स्थानीय थाना ने तत्क्षण कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। हां, इतना जरूर किया और कहा कि दोनों पक्ष आपस में बैठकर समझौता कर लें। इस दहेज हत्याकांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस असक्षम साबित हो रही है। इस कांड के चश्मदीह पुष्पम के पुत्र मां के साथ घटित आपबीती अपने ननिहाल के लोगों के बीच सांझा करके खुब रोने लगता है। इस तरह के लोहमहर्षक वारदात के पीछे वाले शख्स के साथ पुलिस कार्रवाई करने से पीछे है। इसके आलोक में बेगूसराय जिले के एसपी को पत्र लिखा गया है। इस समय बेगूसराय की एसपी हरप्रीत कौर हैं। जो तत्काल ही जांच करने में जूट गयी हैं। इन से उम्मीद है कि पुष्पम के हत्यारों को जुल्म के अनुसार सजा मिल जाएगी।




(पुष्पम के भाई उत्तम कुमार की जुबानी)



कोई टिप्पणी नहीं: