AAP ने दुर्गा शक्ति नागपाल को पार्टी में आने का न्योता दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

AAP ने दुर्गा शक्ति नागपाल को पार्टी में आने का न्योता दिया


Durga Shakti Nagpal
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की निलंबित अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को पार्टी में शामिल होने और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का न्योता दिया। आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह हास्यास्पद है कि दुर्गा शक्ति नागपाल उसी तंत्र से न्याय मांग रही हैं जो उनके खिलाफ है। हम उनसे मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मैनपुरी क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपील करते हैं।"


उन्होंने कहा कि यदि नागपाल को आप में शामिल होने में हिचकिचाहट हो रही हो तो वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे यादव के खिलाफ स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में लड़ सकती हैं। केजरीवाल ने कहा कि नागपाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बारे में मैनपुरी में आप के कार्यकर्ताओं की रायशुमारी की जाएगी। आप ने थोथी बयानबाजी के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा।



आप के नेता कुमार विश्वास ने कहा, "कांग्रेस इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है, क्योंकि वह देख रही है कि आगामी आम चुनाव में समाजवादी पार्टी 10 से 15 सीट लाने जा रही है।" ग्रेडर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में बालू माफिया पर शिकंजा कसने वाली नागपाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जुलाई को निलंबित कर दिया। राज्य सरकार ने हालांकि निलंबन का कारण नागपाल द्वारा एक धार्मिक स्थल की दीवार ढहाने का आदेश दिया जाना बताया है। नोएडा के जिलाधिकारी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि नागपाल ने दीवार गिराने का आदेश नहीं दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: