देश के आर्थिक हालात 1991 से खराब : शिवराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अगस्त 2013

देश के आर्थिक हालात 1991 से खराब : शिवराज


shivraj singh chauhan
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति 1991 से बहुत खराब है। वर्ष 1991 में डॉलर की कीमत 44 रुपये थी जो आज 62 रुपये हो गई है। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान दमोह पहुंचे चौहान ने रविवार को संवाददताओं से चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कहते हैं कि आज देश में 1991 के जैसे हालात नहीं है लेकिन आज देश की स्थिति उससे भी खराब है। 

उन्होंने कहा कि राजग शासनकाल में अटलबिहारी वाजपेयी के समय एक डॉलर की कीमत 44 रुपये हुआ करती थी, जो आज बढ़कर लगभग 62 रुपये हो गई है। आज जो भारत ने कर्ज ले रखा वह डॉलर की कीमत में चुकाना पड़ता है। डॉलर की बढ़ रही कीमत के कारण भारत पर कर्ज बढ़ रहा है। कांग्रेसनीत संप्रग सरकार की विफल नीतियों के कारण विश्व में देश का स्वाभिमान घटा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की जनता आज कांग्रेस से त्रस्त है, पाकिस्तान सहित छोटे-छोटे देश हमें आंखें दिखाते हैं। भारत की सीमा में चीन बार-बार घुस रहा है। भारत सरकार शांत है। 

उन्होंने कहा कि देश चाहता है कि ऐसी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। भारत सरकार हाथ-पर-हाथ धरे न बैठे। देश की तरफ कोई आंख भी उठाए, उसे सहन नहीं करना चाहिए। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने देश की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि देश में संप्रग शासनकाल के दौरान हुए सबसे बड़े आर्थिक घोटालों ने देश की अर्थव्यवस्था चूर-चूर कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस को देश में राज करने का नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस के पास देश को लेकर कोई स्पष्ट दिशा और दृष्टि नहीं है, इसीलिए देश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, असुरक्षा सहित सभी मोर्चे पर हताश और निराश है। आने वाले चुनाव में देश की जनता कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं करेगी।

चौहान ने राज्य में हर वर्ग के लिए किए जा रहे जनहितकारी कार्यो का ब्योरा दिया और कहा कि यह सिलसिला जारी रहेगा। कांग्रेस सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: