एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी का जोरदार ढंग से स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी का जोरदार ढंग से स्वागत

पटना। आज बुधवार को मध्य प्रदेश से पटना आगमन पर एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी का जोरदार स्वागत किया गया।  एकता परिशद,बिहार की संचालन समिति की सदस्य मंजू डुंगडुंग, सिंधु सिन्हा, विजय गौरेया, वीके सिंह, संजय कुमार प्रसाद, मालाश्री, थोमस पूर्त्ति, दौलत राज, सन्नी कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, स्वाति कश्यप आदि ने माला पहनाकर स्वागत किये। 

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पंचायत और गांव मझगांवा है। यहां पर गैर सरकारी संस्था मानव जीवन विकास समिति, मझगांवा (विजौरी) कार्यशील है। इस अवसर  पर यहां 27 से 30 जुलाई,2013 तक एकता परिषद के सदस्यों का जमावाड़ा हुआ। एकता परिषद के राष्ट्रीय स्तर पर साधारण सभा की बैठक की गयी। इसकी अध्यक्षता एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल और एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डा.रनसिंह परमार संचालन कर रहे थे।

मौके पर एकता परिषद की वार्षिक साधारण सभा की बैठक 27 जुलाई की गयी। देशभर में एकता परिषद द्वारा गठित संचालन समिति का मूल्यांकन भी किया गया। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में जाकर हाल में गठित संचालन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने वाले एकता परिषद के सहयोगी सदस्य रवि बदरी ने विस्तार से समिति के सदस्यों और उनके क्रियाकलापों को रखा।

इसके बाद तकनीकी मुद्दों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण 28 से 30 जुलाई तक किया गया। इसमें वनाधिकार कानून-2006, राजस्व भूमि, पेसा कानून, गांव में आर्थिक संपन्नता लाने के लिए मधुमक्खी पालन करने पर जोर दिया गया। सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। 

 प्रशिक्षण के दौरान 30 जुलाई को एकता परिषद का चुनाव किया गया। एकता परिषद के सदस्यों ने एक बार फिर एकता परिषद के अध्यक्ष पी.व्ही.राजगोपाल को निर्विरोध चुन दिये। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष पी.व्ही.राजगोपाल ने अपने विवेक से एकता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा.रनसिंह परमार और एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी को मनोनीत कर दिये।  

कोई टिप्पणी नहीं: