सड़क निर्माण पर 2297 करोड़ रुपये खर्चेगी झारखंड सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अगस्त 2013

सड़क निर्माण पर 2297 करोड़ रुपये खर्चेगी झारखंड सरकार


hemant soren
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पांच सड़कों के निर्माण के लिए 2,297 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में सामने आई है। बयान के मुताबिक, "मुख्यमंत्री ने लगभग 500 किलोमीटर लंबे पांच बायपास सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसे एशियाई विकास बैंक (एडीबी) धन मुहैया कराएगा।"

इन बायपास सड़कों में दुमका से हसडीहा, गिरिडीह से चत्रु होते हुए जमुआ तक, साहेबगंज से तल्झारी होते हुए तीनपहाड़ तक, खुंटी से तमार और गोविंदपुर से टुंडी शामिल हैं। ये सड़कें पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, गोड्डा, पाकुड़, खुंटी और गिरिडीह जिले के अंतर्गत बनाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, "अन्य सीमावर्ती राज्यों के पास बनने वाली इन सड़कों से न सिर्फ लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि इनसे व्यापार और वाणिज्य को भी प्रोत्साहन मिलेगा।"

कोई टिप्पणी नहीं: