केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने मौजूदा कारोबारी साल के लिए निर्यात लक्ष्य घटाकर 325 अरब डॉलर कर दिया है। इससे पहले 500 अरब डॉलर का लक्ष्य रखा गया था। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, "2013-14 के लिए वस्तु व्यापार क्षेत्र में वाणिज्य विभाग द्वारा तय किया गया निर्यात लक्ष्य 325 अरब डॉलर है।"
उन्होंने कहा, "भारतीय निर्यात पर नकारात्मक असर डालने वाले सुस्त औद्योगिक विकास, ऋण की ऊंची लागत, रुपये का अवमूल्यन, यूरो जोन का कर्ज संकट, विकसित देशों में मंदी और सुस्त वैश्विक आर्थिक विकास दर जैसे कारणों से निर्यात लक्ष्य संशोधित किया गया।" मई 2011 में घोषित निर्यात नीति में सरकार ने 2013-14 के लिए 500 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखा था, जो 2010-11 में 246 अरब डॉलर था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें