हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त)

निर्वाचन आय¨ग के निर्देश, गाइड लाइन अ©र कानून का इस्तेमाल कर शांतिपूर्वक चुनाव करवांए

हरदा 2 अगस्त 13/भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देश¨ं, गाइड लाइन अ©र कानून का बेहतर इस्तेमाल कर इस वर्ष ह¨ने वाले विधानसभा चुनाव क¨ शांतिपूर्वक सम्पन्न करवांए। आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने की जितनी जिम्मेदारी प्रशासनिक अमले की है, उतनी ही पुलिस पर भी है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीष श्रीवास्तव नें आज यहाँ प्रषासन एवं पुलिस अधिकारिय¨ं की बैठक में कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के द©रान क्रिटिकल अ©र संवेदनशील मतदान केन्द्र¨ं पर ध्यान देना ह¨गा। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक अ©र गुंडा तत्व¨ं से सख्ती से निपटा जाए। पुलिस क¨ शó जमा करवाने की कार्रवाई, शराब अ©र पैसे के वितरण पर सख्ती से र¨क लगाना ह¨गी। वल्र्नेबिलिटी मेपिंग में आने वाले मतदान-केन्द्र¨ं पर निगरानी रखनी ह¨गी। पुलिस बल के डिप्लाॅयमेंट पर ध्यान देकर सूझबूझ से उसका इस्तेमाल करना ह¨गा। सेंट्रल पैरा मिलिट्री फ¨र्स के उपय¨ग के लिये निर्वाचन आय¨ग के दिशा-निर्देश¨ं के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।विधानसभा चुनाव में पुलिस अधिकारी अपने ज्ञान अ©र अनुभव का उपय¨ग करें। पुलिस अधिकारी प्रषासनिक अधिकारियों से तालमेल अ©र समन्वय स्थापित करें, ताकि चुनाव संचालन बेहतर तरीके से ह¨ सके। शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिये अपनी कार्य-य¨जना भी बनानी होगी। अधिकारी निर्वाचन संबंधी विधिक प्रावधान¨ं की न सिर्फ जानकारी रखे बल्कि समय आने पर उसका उपय¨ग भी करे। विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं ह¨ने दी जायेगी। ऐसे संवेदनशील केन्द्र¨ं का चिन्हांकन किया जा रहा है।स्वतंत्र, निष्पक्ष अ©र बिना किसी भेदभाव के चुनाव करवाने की जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना ह¨गा। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाना भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ अ©र निष्पक्ष चुनाव निर्वाचन आय¨ग की प्राथमिकता में शामिल है। चुनाव के द©रान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था एवं अनुकूल वातावरण निर्मित ह¨ने से निश्चित त©र पर मतदान के प्रतिशत में वृद्धि ह¨गी। शांतिपूर्ण स्थिति नहीं ह¨गी त¨ मतदाता मतदान केन्द्र के लिए घर से बाहर नहीं निकलेगा। मतदान के लिए शांत माह©ल एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने की अहम जिम्मेदारी पुलिस पर है। उन्ह¨ंने पुलिस अधिकारिय¨ं से कहा कि वे बाहुबलिय¨ं के डर से मतदाताअ¨ं क¨ मुक्त करें। पुलिस वलर्नेबल, क्रिटिकल अ©र संवेदनशील मतदान केन्द्र¨ं पर अपना ध्यान केन्द्रित कर वहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की तैयारी अभी से शुरू करें। उन्ह¨ंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के द©रान पुलिस अ©र प्रशासन पर मीडिया, राजनैतिक दल, आय¨ग, प्रेक्षक, जनता आदि सभी की निगाह रहती हैं। इसलिए अधिक मुस्तैदी से पुलिस क¨ अपने कत्र्तव्य¨ं का निर्वाह करना ह¨गा। विवाद की स्थिति उत्पन्न ह¨ने अथवा शिकायतें मिलने पर तत्परतापूर्वक उसका निराकरण करना ह¨गा। चुनाव के पूर्व ही अपराधिय¨ं की धर-पकड़ हो।प्रत्येक पुलिसकर्मी क¨ चुनाव संबंधी निर्देश¨ं की जानकारी भी ह¨ना चाहिए। पुलिस डिप्लायमेंट पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चेकप¨स्ट की व्यवस्था क¨ अ©र मजबूत किया जायेगा। उन्ह¨ंने अधिकारिय¨ं से कहा कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र का अपने स्तर पर विश्लेषण करवायें। संवेदनशील एवं बाहुबल से प्रभावित मतदान केन्द्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क¨ अपने प्लान में शामिल करें। उन्ह¨ंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक ह¨ने अथवा त्रुटि ह¨ने पर आय¨ग द्वारा क¨ई क¨ताही नहीं बरती जायेगी। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से प्रस्तावित विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने में वल्नरेबिलिटी मैपिंग महत्वपूर्ण पहलू होगा। भारत निर्वाचन आयोग का इस पर विशेष जोर है। भारत निवार्चन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत वल्नरेबल, क्रिटिकल, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग की मंशा है कि हरेक मतदाता बिना किसी बाधा या दवाब के स्वतंत्र ढंग से अपना वोट डाल सके। इसी उद्देश्य से यह कवायद की जा रही है। वल्नरेबिलिटी मैपिंग के तहत ऐसे तत्वों को चिन्हित करना होगा, जो मतदाताओं को भय दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। मतदान केन्द्र की स्थिति, पहुँचमार्ग, मतदान केन्द्र का पूर्व का इतिहास भी इस मैपिंग के जरूरी कारक होंगे। संभावित हिंसा क्षेत्र, प्रताडि़त करने वाले तत्व तथा ऐसे सभी पहलू वल्नरेबिलिटी मैपिंग में शामिल होंगे, जिनसे मतदाताओं को डराया-धमकाया अथवा प्रभावित किए जाने की संभावना बनती हो।

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कारों का वितरण 7 अगस्त को

हरदा 2 अगस्त 13/जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कारों का वितरण 7 अगस्त 2013 को कृषि उपज मंडी में दोपहर 12.30 बजे से होगा। आयोजित कार्यक्रम में हरदा विधायक कमल पटेल एवं टिमरनी विधायक संजय शाह द्वारा पषु पालकों को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे । उपसंचालक पषु चिकित्सा सेवायें डाॅ डी एस तोमर एवं कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ पंकज दुबे ने जिले के पषु पालकों एवं कृषकों से बडी संख्या में जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु अनुरोध किया है । मालूम हो कि मध्यप्रदेष शासन पषुपालन विभाग द्वारा मध्यप्रदेष में उन्नत नस्ल के भारतीय गौवंष के पालन को बढ़ावा देने के लिये हरदा जिले में विकास खण्ड  एवं जिला स्तर पर गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगितायें आयोजित की जा रहीं हैं ।  इसी तारतम्य में दिनांक 5-7 अगस्त 2013 में कृषि उपज मंडी प्रांगढ हरदा में  जिलास्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में विकास खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता में सर्वाधिक दूध देने वाली गाय भाग लेंगी । जिला स्तर पर प्रथम , द्धितीय , एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गायों को रुपये 50000 , रुपये 25000,  रुपये 15000 एवं शेष सात प्रतिभागियों में से प्रत्येक को रुपये 5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जावेगा । 

अब तक 1116.4 मि.मी. औसत वर्षा

हरदा 2 अगस्त 13/जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1116.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 1036.8 मि.मी. है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1136.1 (गत वर्ष 1054.1) मि.मी. टिमरनी में 991.4 (गत वर्ष 1213.2) मि.मी. खिरकिया में 1221.8 मि.मी. (गत वर्ष 843.4) मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 31.0 मि.मी. टिमरनी में 30.4 मि.मी. खिरकिया में 10.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं: