हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 अगस्त 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 07 अगस्त)

जिलास्तरीय गोपाल पुरस्कार

harda map
हरदा 7 अगस्त 13/प्रतिवर्ष अनुसार चालू सत्र 2013-14 में भी मध्यप्रदेष शासन पषुपालन विभाग द्वारा मध्यप्रदेष में उन्नत नस्ल के भारतीय गौवंष के पालन को बढ़ावा देने के लिये हरदा जिले में भी दिनांक 5-7 अगस्त 2013 में कृषि उपज मंडी प्रांगढ हरदा में  जिलास्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान (दुग्ध उत्पादन 11.3106 ली0 प्रतिदिन) श्री महेन्द्र कुमार विश्नोई/सुखदेव विश्नोई ग्राम बांरगा खिरकिया की गिर गाय ने , द्धितीय स्थान (दुग्ध उत्पादन 10.836 ली0 प्रतिदिन) श्री राजनारायण/सीताराम विश्नोई ग्राम नहालखेडा वि0ख0 हरदा की गिर गाय ने एवं तृतीय स्थान (दुग्ध उत्पादन 10.073 ली0 प्रतिदिन) श्री प्रेमनारायण/जुगलकिशोर भारी ग्राम सोडलपुर वि0ख0 टिमरनी की गिर गाय ने प्राप्त किया । प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गायों को पुरस्कार स्वरुप रुपये 50000 , रुपये 25000,  रुपये 15000 एवं शेष 5 प्रतिभागियों में से प्रत्येक को रुपये 5000 का नगद पुरस्कार शीघ्र प्रदान किया जावेगा ।

10 को अगस्त विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा

हरदा 7 अगस्त 13/मध्य प्रदेश पॅावर ट्रंासमिशन कम्पनी लिमि0 द्वारा 132 के0व्ही0 उपकेन्द्र छोटी हरदा में  10 अगस्त को प्रातःकाल कतिपय महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित किया जाना है।  कार्य के सम्पादन के लिए आवश्यक होने के कारण 10 अगस्त  को प्रातः 07.00 बजे से 09.30 बजे तक 132 केवी उपकेन्द्र हरदा से निकल रहे सभी 33/11 केवी फीडरों का विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा। इसके अंतर्गत तहसील मुख्यालय खिरकिया को छोड़कर सम्पूर्ण हरदा जिले में उक्त अवधि में बिजली बंद रहेगी।  अपरिहार्य होने पर विद्युत प्रदाय अवरोध की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है । उप महाप्रबंधक ने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की  अपील की है । 

महिला संविदा शाला शिक्षकों को स्थान बदलने का एक मौका

हरदा 7 अगस्त 13/ महिला संविदा शाला शिक्षकों को निकायों में एक ही नाम की एक से अधिक संस्था होने के कारण संस्था के चयन में हुई त्रुटि के मद्देनजर स्थान परिवर्तन का एक अवसर दिया गया है। पदभार ग्रहण कर चुके अभ्यर्थियों का निकाय के भीतर और अन्य निकाय में स्थान परिवर्तन, श्रेणीवार-आरक्षणवार और विषयवार पद रिक्त होने की दशा में किया जा सकेगा। यह प्रक्रिया आज 7 अगस्त से शुरू हो गई है।  स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। निकाय के भीतर स्थान परिवर्तन उन स्थान पर किया जाएगा जिसे एम.पी. आॅनलाइन वेबसाइट पर रिक्त दर्शाया गया है। एकीकृत सूची में मेरिट क्रम के अनुसार चयन को प्राथमिकता दी जाएगी। एक से दूसरे निकाय में पद एवं स्थान परिवर्तन की दशा में समान पद और वर्गवार पद को आधार माना जाएगा। एम.पी.आॅनलाइन पर पद रिक्त होने पर 2011-12 की पात्रता परीक्षा की एकीकृत सूची प्राथमिकता क्रम में होगी। एक से दूसरे निकाय में पद एवं स्थान परिवर्तन की स्थिति में निकाय में पहले से पदस्थ अंतिम व्यक्ति की वरिष्ठता के नीचे निकाय परिवर्तन करवाने वाली महिला की वरिष्ठता निर्धारित होगी।

इस साल 1128.5 गए साल 1228.5 मिलीमीटर औसत वर्षा 

हरदा 7 अगस्त 13/ पिछले 24 घंटों में जिले में 8.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1228.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 1248.6 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1153.5 (गत वर्ष 1301.0) मिलीमीटर टिमरनी में 1005.2 (गत वर्ष 1564.2) मिलीमीटर खिरकिया में 1227.0 (गत वर्ष 988.6) मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मिलीमीटर है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 14.5 मिलीमीटर टिमरनी में 10.0 मिलीमीटर  खिरकिया में 0.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

आवेदन की अंतिम तिथी 22 अगस्त

हरदा 7 अगस्त 13/मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति  आर्थिक विकास योजनांतर्गत विभिन्न उद्योग/सेवा/व्यवसायों मे स्वरोजगार स्थापित करने हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार के सदस्यों के लिये म.प्र. शासन द्वारा संचालित योजना मे जिले को 50 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति छिपानेर रोड मैंदा मिल्क के पास हरदा में  10/-रू. जमा कर आवेदन प्राप्त किये जा सकते है।। विस्तृत जानकारी के लिये समिति के कार्यपालन अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र 22 अगस्त तक कार्यालय में जमा किये जा सकते।

कोई टिप्पणी नहीं: