मिड डे मील हादसा : प्रधानाध्यापिका का पॉलीग्राफी टेस्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

मिड डे मील हादसा : प्रधानाध्यापिका का पॉलीग्राफी टेस्ट

meena devi
बिहार में सारण जिले के मशरख प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत के मामले में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस मुख्य आरोपी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना देवी का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने जा रही है। सारण के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को कहा कि मीना देवी के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए उन्हें तीन दिनों के रिमांड पर लेने हेतु जिला पुलिस और विशेष जांच दल (एसआईटी) को बुधवार को न्यायालय से अनुमति मिल गई थी। मीना देवी के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनका पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जा रहा है। वह किसी सवाल के उत्तर सही दे रही हैं या नहीं, पॉलीग्राफी टेस्ट से इसका पता चल जाएगा। इस आधार पर पुलिस को जांच आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि धर्मसती गंडामन गांव में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पिछले 16 जुलाई को मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई, जबकि रसोइया और 24 बच्चे अब भी बीमार हैं। इस मामले में एक प्राथमिकी गंडामन गांव के अखिलानंद मिश्र ने मशरख थाना में दर्ज करवाई है, जिसमें प्रधानाध्यापिका मीना देवी और अन्य को आरोपी बनाया गया है।

मीना देवी को 24 जुलाई को छपरा से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद पुलिस लगातार उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। गिरफ्तारी के अगले दिन न्यायालय के आदेश के बाद प्रधानाध्यापिका मीना देवी को पांच अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। घटना के बाद आई जांच रिपोर्ट में खाने में जहरीला पदार्थ होने की पुष्टि हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: