विश्व स्तनपान सप्ताह मीडिया कार्यषाला का आयोजन
विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 01 से 07 अगस्त 2013 के अंतर्गत् दिनांक 01 अगस्त को कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला प्रषिक्षण केन्द्र जिला चिकित्सालय होषंगाबाद में मीडिया कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में बच्चे की वृद्वि एवं सर्वोत्तम विकास के लिये 03 मंत्र जन्म के 01 घंटे के अंदर स्तनपान, 06 माह (180 दिन) तक सिर्फ माॅ का दूध, 06 माह के बाद माॅ के दूध के साथ उपरी आहार के महत्व को विडियो फिल्म के माध्यम से प्रदर्षित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी द्वारा माॅ के दूध के फायदे, कुपोषण को दूर करने में उसकी भूमिका व होषंगाबाद जिले के आॅकड़े का प्रस्तुतिकरण दिया गया। कलेक्टर श्री राहुल जैन द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी विषय पर जन-समुदाय में जागरूकता लाने के लिये मीडिया एक सषक्त माध्यम है व मीडिया कर्मियो से आग्रह किया गया कि वे समाज में स्तनपान के संबंध में प्रचलित भ्रांतियों/अंधविष्वास को दूर करने में प्रषासन का सहयोग करें। डाॅ यू0के0 शुक्ला षिषु रोग विषेषज्ञ इटारसी एवं सिविल सर्जन डाॅ विनय दुबे द्वारा भी अपने अनुभवों को मीडियो कर्मियों के बीच रखा गया।आयोजित कार्यषाला में श्रीमती श्वेता जाधव उपसंचालक महिला सषक्तिकरण, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ चतुर्वेदी, षिषु रोग विषेषज्ञ डाॅ नितेष वैष, यूनिसेफ प्रभारी सुश्री रेणु यादव, श्रीमती बबीता इन्दु मिश्रा जनसंपर्क विभाग, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें