होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अगस्त)

नर्मदापूजन के साथ ‘‘कर्मश्री’’ की कांवडयात्रा शुरू 
  • राजमार्ग पर कई किमी लंबा कांवडियों का रेला, पांच हजार से अधिक कांवडिए हैं शामिल


होशंगाबाद । शनिवार सुबह होशंगाबाद के सेठानी घाट से बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवा वस्त्र पहने पांच हजार से अधिक कांवडियों का कई किलोमीटर लंबा रेला भोपाल की ओर जो निकला तो चारों ओर नजारा भगवा हो उठा। अवसर था ‘‘कर्मश्री’’ की कांवडयात्रा का। लगातार छठवे वर्ष निकाली जा रही ‘‘कर्मश्री’’ की कांवडयात्रा में इस बार पांच हजार से अधिक कांवडिए शाामिल हुए हैं। यात्रा आरंभ करने के पूर्व सुबह 7 बजे ‘‘कर्मश्री’’ अध्यक्ष और यात्रा के संयोजक रामेष्वर शर्मा सहित पांच हजार से अधिक कांविडयों ने सेठानी घाट पर मंत्रोच्चारण के साथ माॅं नर्मदा का पूजन किया। इस अवसर पर म.प्र.वेयरहाउसिंग कार्पोरेषन के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया, भाजपा के जिला महामंत्री अनिल बंुदेला, राम बंसल, राकेष भदौरिया, महेंद्र चैकसे, प्र्रकाष नरोलिया, जीतू तिवारी, मनोहर भटान, रविंद्र चैहान, गोलू तिवारी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि कांवडियों के स्वागत एवं उत्साहवर्द्धन हेतु मौजूद थे। नर्मदा पूजन के दौरान ‘‘कर्मश्री’’ अध्यक्ष श्री शर्मा सहित सभी कांवडियों ने संकल्प ग्रहण किए। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जनकल्याण के लिए बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ, जल बचाओ, युवाओं में राष्टचेतना और नषा मुक्ति का अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। नर्मदा पूजना उपरांत कांवडिए कतारबद्ध होकर जो निकले तो नजारा और भी विहंगम हो उठा। एक के पीछे एक चल रहे कांविडयों का रेला होशंगाबाद की गलियों से निकला तो नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्पवर्षा कर कांवडियों का स्वागत किया गया। प्रमुख रूप सेठानी घाट, सराफा चैक, हलवाई चैक, सतरस्ता, भोपाल तिराहा आदि जगहों पर कांवडयात्रा का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। निगम अध्यक्ष राजेंद्रसिंह और नपाध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया सहित कई जनप्रतिनिधी भोपाल तिराहे तक कांवडियों के साथ पैदल चले और शुभकामनाएं देते हुए कांवडियों को आगे विदा किया। आज शनिवार को कांवडयात्रा के पहले दिन कांवडयात्रा बरखेडा तक का सफर तय करेगी। कांवडियों का रात्री विश्राम बरखेडा में होगा। 

केसरिया नजारा, गूंजे जयकारे

केसरिया वस्त्र पहने पांच हजार से अधिक कांविडयों की भीड से होशंगाबाद का प्रसिद्ध सेठानी घाट भी केसरिया दिखा। कांवडियों ने घाट पर हाथ उठाकर जब हर हर महादेव, नर्मदे हर और बोल बम का जब जयघोष किया तो हर व्यक्ति रोमांचित हो उठा। कांवडयात्रा आरंभ करने के पूर्व भोपाल से होषंगाबाद पहुंचे पांच हजार से अधिक कांवडियों ने नर्मदा में डुबकी लगाई और पुण्य सलीला का पूजन कर खुषहाली की प्रार्थना की। कांवडियों में इस कदर उत्साह दिखा कि अलसुबह पांच बजे से ही सेठानी घाट पर कांवडियो की भीड उमडने लगी थी। कांवडियों ने हाथ में दिया लेकर दीपदान भी किया। कांवडयात्रा के संयोजक ‘‘कर्मश्री’’ अध्यक्ष रामेष्वर शर्मा ने कांवडयात्रा आरंभ करने के पूर्व सेठानी घाट नर्मदा तट पर कांवडियों को उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आज माॅं नर्मदा का जल कांवड में भरकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए कांवडयात्रा में जो कांविडए पहुंचे वे बडे ही सौभाग्यषाली हैं। माॅं नर्मदा खुषहाली देने वाली है। नर्मदा जल से भोपाल पहंुचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर कांवडिए जब अपने घर, अपने गांव वापस लौटेंगे तो वे अपने घर-गांव में माॅं नर्मदा का आषीर्वाद साथ लेकर जाएंगे। माॅं नर्मदा पूरे प्रदेष में खुषहाली और समृद्धी लाएगी । नर्मदा केवल नदी नहीं अपितु माॅं स्वरूपा है। वे अपने भक्तों को सुख-समृद्धी प्रदान करती है। हम सौभाग्यषाली हैं जो लगातार छठवे वर्ष माॅं नर्मदा का जल कांवड में भरकर भोलेनाथ को अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: