बचाव एवं राहत कार्य हेतु अधिकाधिक सहयोग करंे - कलेक्टर
होशंगाबाद/28, अगस्त ,2013/ रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष जिले के कलेक्टर श्री राहुल जैन ने अपील की है कि जिले में आई भीषण बाढ से प्रभावित लोगो के सहयोग के लिए आगे आकर सहयोग प्रदान करे। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा दल बनाकर राहत कार्य जारी है। शिविर के माध्यम से प्रभावितों की सहायता की जा रही है। जिले के लोंगो द्वारा दी गई सहायता सामग्री को बाढ प्रभावित जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही है। जनप्रतिनिधियों, शासन के विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओं द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री राहुल जैन ने जिले के नागरिको से अपील की है कि वे खुले दिल से बाढ से प्रभावितो की सहायता हेतु दान दें। अभी तक दानदाताओं से कुल 68 हजार 880 रूपए नगद प्राप्त हुए है इसके अलावा साडिया, कपडे, कम्बल, छोटे बच्चो के कपडे, अन्य कपडे, खादय सामग्री प्राप्त हुई है। किराना व्यापारी संघ होशंगाबाद द्वारा बाढ पीडितो की सहायतार्थ 500 ग्राम के 400 तुअर दाल के पैकेट दाल अर्थाद दो क्विंटल दाल जिला रोडक्रास को दान दी जिसकी अनुमानित कीमत 14 हजार रूपए है। दानदाताओं से अपील की गई है कि वे भी रेडक्रास सोसायटी होशंगाबाद में कपडे, बर्तन, अनाज आदि सामग्री अथवा नगद राशि दान कर सकते हैं । दान में प्राप्त सामग्री एवं नगद राशि का उपयोग बाढ प्रभावितों को राहत स्वरूप उपयोग में लाया जाएगा!
दानदाता कर सकते है इस खाते में दान
बाढ प्रभावितों के लिए नागरिक दानराशि रेडक्रास के खाता क्रमांक 10902518515 में जमा करा सकते हैं। इस संबंध में प्रभारी जिला रेडक्रास के संपर्क नंबर 9827330660 से संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें