देश का विदेशी पूंजी भंडार नौ अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 1.434 अरब डॉलर बढ़ा। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में दी। विदेशी पूंजी भंडार आलोच्य अवधि में 1.434 अरब डॉलर बढ़कर 278.601 अरब डॉलर हो गया, जो रुपये मूल्य में 17,026.7 अरब रुपये है।
विदेशी मुद्रा भंडार इसी अवधि में 1.453 अरब डॉलर बढ़कर 251.349 अरब डॉलर हो गया, जो रुपये मूल्य में 15,361.2 अरब रुपये है। विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद यूरो, पाउंड तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर होता है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक स्वर्ण भंडार का मूल्य इसी अवधि में बिना किसी बदलाव के 20.747 अरब डॉलर रहा, जो रुपये मूल्य में 1,267.9 अरब रुपये है। विशेष निकासी अधिकार का मूल्य आलोच्य अवधि में 4.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.398 अरब डॉलर हो गया, जो रुपये मूल्य में 268.8 अरब रुपये है।
आलोच्य अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में जमा भारतीय भंडार का मूल्य हालांकि 6.47 करोड़ डॉलर घटकर 2.107 अरब डॉलर रह गया, जो रुपये मूल्य में 128.8 अरब रुपये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें