भारत ने गुरुवार को अपने 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, गैर सरकारी संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों को उपहारस्वरूप 20 एंबुलेंस और चार बसें भेंट कीं। नेपाल में भारतीय राजदूत जयंत प्रसाद ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास परिसर में तिरंगा फहराया तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्र के नाम संदेश को पढ़ा। भाषण में पड़ोसी देशों में शांति, स्थायित्व एवं विकास के लिए भारत द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर विशेष बल दिया गया। भारतीय राजदूत ने नेपाल के 16 जिलों की संस्थाओं को 14 एंबुलेंस और तीन बसें भेंट कीं।
इसके अलावा बीरगंज में भारतीय महावाणिज्यदूत ने अपने वाणिज्य अधिकार क्षेत्र के संस्थानों को शेष छह एंबुलेंस और एक बस भेंट की। राजदूत प्रसाद ने इसके अलावा नेपाल के 50 शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संस्थानों को पुस्तकें भी उपहार में दीं। 1994 से अब तक भारत नेपाल के विभिन्न संस्थानों को 402 एंबुलेंस दे चुका है।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने एक वक्तव्य में कहा, "इससे नेपाल के हजारों लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी, जिन तक ये सुविधाएं नहीं पहुंच पातीं।" एंबुलेंस और बसें भेंट देना भारत और नेपाल के बीच विकास के लिए हुई भागीदारी का हिस्सा है, जिस पर अब तक कुल 65 अरब नेपाली रुपये व्यय हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें