खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त)

सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने किया आर.जी.एम. के कार्यों का निरीक्षण
  • मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता की हुई जाँच 

खंडवा (02 अगस्त) -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा छैगंावमाखन जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत अममदपुर खैगांव में रिंग बंड, ग्राम पंचायत अजंटी में स्कूल बाउंड्रीवाॅल,टोकरखेड़ा में स्कूल बाउंड्रीवाॅल, भिगांवा नानकारी में शांतीधाम एवं पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत अजंटी एवं टोकरखेडा में मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। टोकरखेड़ा में मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता पूर्ण एवं मेनू अनुसार पाया गया। अजंटी में भोजन की गुणवत्ता से सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा असंतुष्टि जाहिर करते हुए संबंधित महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी। भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. श्री तोमर द्वारा जनपद पंचायत खण्डवा एवं छैगांवमाखन में आयोजित स्वरोजगार मेलों का भी अवलोकन किया गया। मेले में सहभागिता कर रहे युवाओं को शासन की स्वरोजगार संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को स्वरोजगार संबंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत के साथ आर.जी.एम. परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कोसरिया एवं जनपद स्तरीय टीम लीडर राजेन्द्र पटेल उपस्थित रहे।                

विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

खंडवा (02 अगस्त) -  विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक मनाया जाना है। गत् दिवस स्तनपान सप्ताह अंतर्गत जिला अस्पताल के ए.आर.टी. सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आये सास, माँ, पति तथा पिता उपस्थित हुये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शीघ्र स्तनपान कराने से क्या लाभ है तथा लोगों में इसके प्रति जो भ्रम है उसके बारे में  बताया गया। जन्म के तुरंत बाद शिशु को माँ का दूध पिलाने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है तथा बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है। माँ का पहला गाढ़ा दूध अमृत के समान होता है। डाॅ.पी.सी. अग्रवाल ने भी स्तनपान कराने से माँ को होने वाले लाभ की जानकारी दी। स्तनपान कराने से शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है। इस अवसर पर नर्सिंग टयूटर अनिता सिंग, स्टाॅफ तथा छात्राएँ भी उपस्थित थी। विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत स्वास्थ्य, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा द्वारा भी ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर भी शीघ्र स्तनपान कराने की जानकारी दी जायेगी। 

भूतपूर्व सैनिक जीवित होने का प्रमाण प्रस्तुत करें

खंडवा (02 अगस्त) -  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर जिले के भूतपूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओं को सूचित किया गया है कि साल के दिसम्बर माह में एक बार अपने जीवित होने का प्रमाण-पत्र जो कि बैंक में जमा करते हैं, उसकी एक प्रति जिला सैनिक कार्यालय, खंडवा में जमा करवायें। जीवित होने का प्रमाण-पत्र जमा न करने पर तीन वर्ष के बाद पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। साल में एक बार जिला सैनिक कार्यालय खंडवा में उपस्थित हो ताकि अभिलेख अपडेट हो सके। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर जिले के भूतपूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, खंडवा में प्रमुख कार्यालय में जनसुनवाई होगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जनसुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं  के समाधान कराने एवं शासकी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने हेतु कहा गया है। 

जनपद स्तर पर लगने वाले रोजगार शिविर में संशोधन

खंडवा (02 अगस्त) -  कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वरोजगार योजनांतर्गत पुनासा एवं हरसूद में 6 अगस्त को लगने वाले रोजगार शिविर की तिथि में अपरिहार्य कारणों से संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि अनुसार जनपद पंचायत हरसूद में 7 अगस्त तथा जनपद पंचायत पुनासा में 8 अगस्त को रोजगार शिविरों का आयोजन किया जायेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: