एस.एस.डी.जी. का दो दिवसीय प्रषिक्षण आरंभ
- खंडवा सहित बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी के अधिकारी ले रहे हिस्सा, सितम्बर से पाॅंच विभागों की 39 सेवाओं का मिलेगा लाभ
खंडवा (07 अगस्त):- मध्यप्रदेष स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे परियोजना (एस.एस.डी.जी) अंतर्गत दो दिवसीय प्रषिक्षण खंडवा में आज बुधवार को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ। टाटा कंसलटेन्सी सर्विसेस लिमिटेड द्वारा दिये जा रहे इस प्रशिक्षण शिविर में खंडवा सहित बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी चार जिलों के पाँच विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नागरिकों को त्वरित, मिव्यवयी एवं सुविधाजनक रूप से तथा सूचना प्रोद्योगिकी का उपयोग करते हुये उनके निकटतम स्थान से लोक सेवाएॅं उपलब्ध कराने के उद्देष्य से यह नवीन प्रणाली प्रारंभ की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स योजना के अंतर्गत 31 मिशन मोड परियोजनाओं की संकल्पना एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः स्टेट पोर्टल एवं स्टेट डिलेवरी गेटवे प्रमुख परियोजना है।
यह विभाग हुये शामिल:- स्टेट पोर्टल पर एस.एस.डी.जी. परियोजना अंतर्गत प्रथम चरण में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खंडवा सहित बुरहानपुर, खरगोन तथा बड़वानी समेत चार जिलों के चिन्हित जनसम्पर्क विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और मत्स्यपालन विभाग समेत पाँच विभागों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया। जिसमें उन्हें इस नवीन पोर्टल की सामान्य एवं तकनीकी जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।
पाँच विभागों की 39 सेवाएँ होंगी प्रारंभ:- प्रशिक्षण शिविर में एस.एस.डी.जी. परियोजना की विशेष जानकारी देते हुये टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस लिमिटेड के आशिष यादव द्वारा बताया गया कि परियोजना प्रथम चरण में पाँच विभागों की कुल 39 सेवाओं चिन्हित की गई है। जिनके ई-फाम्र्स विकसित कर पोर्टल में समेकित किये गये हैं। इनमंे जनसम्पर्क विभाग की तीन, मत्स्य विभाग की पंद्रह, उद्यानिकी विभाग की सत्रह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की एक और महिला एवं बाल विकास विभाग की तीन चिन्हित सेवाओं को सम्मिलित कर उनके ई-फाम्र्स समेकित किये गये हैं।
इसमें किसी भी सेवा की प्राप्ति हेतु नागरिक अपने व्यक्तिगत कम्पयूटर से अथवा किसी भी कियोस्क के माध्यम से कहीं से भी कभी भी पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करते हुये आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश भर में यह परियोजना एक सितम्बर से लागू होना है। प्रशिक्षण टी.सी.एस. कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव आशीष यादव, अभिषेक मुखर्जी, नजीब अहमद एवं कैलाश वर्मा के द्वारा दिया गया।
परियोजना का प्रमुख उद्देश्य:-
नागरिकों को उनके द्वार पर अथवा उनके निकटस्थ नागरिक सुविधा केन्द्र पर सूचनाएँ एवं लोक सेवाएँ प्रदान करना।
नागरिकों को शासकीय कार्यालयों में सेवा प्रदाय करने के लिये कम से कम आवागमन करना पड़े, ऐसी व्यवस्था करना।
नागरिक सुविधा केन्द्र, स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क तथा स्टेट डेटा सेंटर जैसी आई.टी. अधोसंरचनाओं का ईष्टतम उपयोग करना।
नेशनल पोर्टल तथा नेशनल सर्विस हिलेवरी गेटवे की तर्ज पर सम्पूर्ण राज्य के लिये एकीकृत शासकीय वेब इंटरफेस प्रदान करना।
अधिकाधिक इलेक्ट्राॅनिक संव्यवहारों के माध्यम से नागरिकों एवं अधिकारियों दोनों के लिये समय, शक्ति एवं संसधानों की बचत सुनिश्चित करना।
विभिन्न विभागों की वेबसाईट्स को भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुरूप व्यवस्थित करना।
अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर किया सम्मान: विभिन्न विभागों के 29 अधिकारी-कर्मचारियों हुये सेवानिवृत्त
खंडवा (07 अगस्त):- आज कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर विभिन्न विभागों के 29 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर नीरज दुबे ने शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुये लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी आर.के.श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना निगम, श्रीमती वैशाली रघुवंशी एवं संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। आज श्रीमती किरण बाला सहायक शिक्षक आरूद, बसंत कुमार मिश्रा डेसर्स, नर्मदा प्रसाद गुर्जर चैकीदार तथा तिमिल कुमार उपाध्याय टी.बी. हेल्थ विजिटर जिला अस्पताल खंडवा, श्रीमती किर्ती मुदलियार सहायक ग्रेड-3 तथा श्रीमती सुमन कनम भृत्य तहसील कार्यालय खंडवा, डी.एफ.ओ. सामान्य खंडवा के वनपाल रामस्वरूप गार्वे, उपवनपाल भाउलाल जामले, लेखापाल राजेश गुरू तथा सहायक ग्रेड-3 मोहन चंक्रवर्ती, झापूसिंह चैकीदार तथा आर.एम.शर्मा डपयंत्री ई.ई.एन.व्ही.डी.ए. पुनासा, होशीलाल बारे सहायक ग्रेड-3 हाई स्कूल पंधाना, श्रीमती लीलाबाई पटेल भृत्य जिला उद्योग केन्द्र खंडवा, दीपक पददलवार एस.ए.डी.ओ. कार्यालय सहायक मिटट्ी परीक्षण अधिकारी खंडवा, डाॅ.आशाराम पटेल आयुष चिकित्सा अधिकारी, श्री रायल आरक्षक, आत्माराम महाजन लशकर एन.सी.सी. खंडवा, मोहनलाल सुगंत स्वीपर जिला जेल खंडवा, भगवानसिंह साध निरीक्षक पुलिस कार्यालय खंडवा, श्रीमती शकुनतला उच्च श्रेणी शिक्षक छैगाँवमाखन, नर्मदा प्रसाद तिवारी वनपान, आनंदराम पटेल प्रधान पाठक सुलगाँव, बनवारीलाल चाकरड़े प्रधान पाठक हरसूदा, हंसराज मंशारे प्रधान पाठक चिचगोन, गंगाधार डाले सहायक शिक्षक खालवा, मनोहरलाल चैरसिया सर्वेयर सहायक मंदा सर्वेक्षण अधिकारी तथा श्रीमती मनीषा पति स्वर्गीय कड़वा बालके मानचित्रकार ई.ई.पी.आई.यू.खंडवा सेवानिवृत्त हुये।
फरार आरोपियों पर एक-एक हजार रूपये का ईनाम घोषित
खंडवा (07 अगस्त) - पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा द्वारा थाना किल्लौद में दर्ज अपराध क्रमांक 17/13 धारा 376, 506, 34 भादवि एवं 67 आई.टी.एक्ट के तहत् फरार आरोपी स्वतंत्र पिता नेमीचंद शर्मा, नर्मदानगर खंडवा तथा अमित पिता चंद्रपाल सिंह बेस, कृष्णयादव नगर, खंडवा की गिरफ्तारी पर एक-एक हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
विश्व स्तनपान दिवस का हुआ आयोजन
खंडवा (07 अगस्त) - एकीकृत बाल विकास परियोजना खंडवा शहरी के अंतर्गत परियोजना अधिकारी एन.के. धनोतिया के मार्गदर्षन में स्तनपान सप्ताह के तहत गणेष गंज, अंबेडकर, रामेष्वर तथा कहारवाडी सेेक्टर का पार्वतीबाई धर्मषाला में विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ जवाहर गंज की वार्ड पार्षद श्रीमति सुनिता यादव एवं दिलीप यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला सषक्तिीकरण अधिकारी श्रीमति मीना कांता एक्का एवं श्रीमति अंजता जैन रही। कार्यक्रम मंे बताया गया कि गर्भवती माताओं को प्रसव से पूर्व ‘‘सिर्फ माता के दूध ‘‘ को ही अनिवार्य रूप से पिलाना है। ‘‘छः माह तक सिर्फ मां का दूध ‘‘ इसी के तहत बात बनी बातों में, जीना इसी का नाम है एवं स्तनपान विषय पर विडियो सीडी का प्रदर्षन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य बेबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रष्नउत्तरी कार्यक्रम में गर्भवती माताआंे को शामिल किया गया। गर्भवती माताओं द्वारा प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम में सही उत्तर देने पर श्रीमति छाया, सायरा, राधा तथा लक्ष्मी को पुरूस्कार दिये गए। स्वास्थ्य बेबी प्रतियोगिता में महक, अमिर बख्श, परि, रेखा, नेहा, नरेष, दर्षना संदीप ताषिन साजेदा को पुरूस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें