शान से लहराया तिरंगा कलेक्टर नीरज दुबे ने किया ध्वजारोहण
खंडवा (16 अगस्त) - खंडवा जिले में गाँव-गाँव में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में हुआ। यहाँ पर राज्य शासन द्वारा मनोनीत मुख्य अतिथि कलेक्टर नीरज दुबे ने ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा के साथ उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। कलेक्टर श्री दुबे ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और गुब्बारे आसमान में छोड़े। जिला पुलिस बल, होमगार्ड्स, एन.सी.सी. सहित अन्य टुकडि़यों ने आकर्षक मार्च-पास्ट किया। स्कूली बच्चों के बैंड दल ने इस दौरान देशप्रेम से ओत-प्रोत धुन से वातावरण को देशभक्तिपूर्ण बना दिया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों द्वारा संदेशपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। हाॅलीस्प्रिट स्कूल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान भण्डारी स्कूल को प्राप्त हुआ। परेड में प्रथम पुरस्कार माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाव्द्यिालय की सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. गल्र्स को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार होमगाड्र्स तथा तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र वर्मा तथा अन्य गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन 24 एवं 25 अगस्त को
खंडवा (16 अगस्त) - कलेक्टर नीरज दुबे के मार्गदर्शन में 24 एवं 25 अगस्त को डाॅ.अरूण जैन दिल्ली एवं उनकी टीम द्वारा पोलियो सर्जरी हेतु जिला चिकित्सालय खंडवा में करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया है। इस हेतु विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र के चयनित निःशक्तजन, पोलियो ग्रसित मरीजों तथा पैर मुड़े पंजे, पंजे पर चलने वाले तथा जिसके पाव चैड़े हो, ऐसे निःशक्तजनों की सूची 18 अगस्त तक कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हंै। दूरस्थ स्थान जैसे पुनासा, खालवा, बलड़ी वाले चिन्हित निःशक्त हितग्राहियों को पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर हेतु 23 अगस्त को रोटरी क्लब हाॅल कल्लनगंज खंडवा में पंजीयन करने हेतु अपने अधिनस्थ अमले को पाबंद करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीण एवं शहरी निःशक्तजनों को उनके ठहरने एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
पोलियो फाॅलोअप कैम्प 25 अगस्त को
खंडवा (16 अगस्त) - उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग राजेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि दिनांक 22 व 23 दिसम्बर, 2012 को हुये आॅपरेशन के फाॅलोअप के लिये 25 अगस्त को रोटरी क्लब हाॅल कल्लनगंज खंडवा में कैम्प लगेगा। संबंधित के पालक एवं जिम्मेदार कर्मचारी के साथ में उपस्थित रहने के निर्देश आयुक्त नगर पालिक निगम खंडवा, सी.ई.ओ. समस्त जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी समस्त नगर परिषद् को दिये गये हैं।
भोपाल में युवा स्वरोजगार पंचायत का आयोजन 26 अगस्त को
खंडवा (16 अगस्त) - आगामी 26 अगस्त को भोपाल में आयोजित होने वाली युवा स्वरोजगार पंचायत के लिये कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में 19 अगस्त को दोपहर 12ः15 बजे कलेक्टर सभागृह में बैठक आयोजित की गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर जनप्रतिनिधि-अधिकारी-विद्यार्थियों ने साथ में किया मध्यान्ह भोजन, शाला परिसर में किचन शेड का भूमी पूजन एवं वृक्षारोपण भी किया गया
खंडवा (16 अगस्त) - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत टिठया जोशी में विघार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिहं तोमर, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा द्वारा स्कूल के विघार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँं देते हुए देश की तरक्की व खुशहाली के लिए सदैव दृढ़संकल्पित रहने का संदेश दिया गया। विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर नीरज दुबे, पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, एस.डी.एम. महेन्द्र कवचे आदि द्वारा विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया। मध्यान्ह भोजन के पूर्व शाला परिसर में किचन शेड का भूमि पूजन एवं वृक्षारोपण भी किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अशिक्षा को दूर करने एवं कुप्रथाओं से दूर रहने का संदेश देने वाले नाटक का मंचन भी किया गया।
महापौर ने किया झण्डावंदन
खंडवा (16 अगस्त) - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती भावना शाह ने नगर पालिक निगम खंडवा में झण्डावंदन किया। इस अवसर पर पार्षदगण, आयुक्त नगर पालिक निगम खंडवा एस.आर.सोलंकी तथा नगर पालिक निगम खंडवा के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें