नेतृत्व की कमी के कारण आर्थिक समस्या : रतन टाटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 अगस्त 2013

नेतृत्व की कमी के कारण आर्थिक समस्या : रतन टाटा


ratan tata
टाटा समूह के अवकाशप्राप्त चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि देश में नेतृत्व की कमी के कारण आर्थिक समस्या गहरा रही है। उन्होंने कहा कि देश पर से दुनिया का भरोसा उठ गया है। सीएनएन-आईबीएन टेलीविजन चैनल पर बुधवार को प्रसारित हुए एक विशेष बातचीत में टाटा ने कहा कि देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो आगे आकर देश का नेतृत्व करें और प्रधानमंत्री की टीम और राजनीतिक वर्ग को एक दिशा में काम करने की जरूरत है। और राष्ट्रहित से ऊपर के निजी एजेंडों पर काम न किया जाए।

टाटा ने कहा, "कई ऐसे नेता हैं, जिनके सार्वजनिक जीवन का मैंने अपने पूरे जीवन में आदर किया है। लेकिन कुछ ऐसा हुआ है, जिसके कारण यह नेतृत्व क्षीण हो गया है। जिस नेतृत्व के बारे में हम बात करते रहे हैं, जो कि आगे आकर हमारा नेतृत्व करे, वह हमारे पास नहीं रह गया है।" टाटा ने यहीं पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति उनके मन में सम्मान लगातार ऊंचा बना रहेगा। 

उन्होंने कहा, "वह जो करने में सक्षम हैं, उसे लेकर मेरी आकांक्षा बहुत ऊंची है। शायद टीम एक दिशा में नहीं काम कर रही है, यह अलग-अलग तरफ जा रही है। राज्य एक तरफ जा रहे हैं, गठबंधन सहयोगी अलग-अलग दिशाओं में खींच रहे हैं और सरकार में विभिन्न विभागों के प्रमुख अलग-अलग दिशाओं में खींच रहे हैं।" टाटा ने कहा, "हम खुद को सरकार के साथ एकजुट नहीं कर रहे हैं। हम अपने को एक भारत के रूप में नहीं देख रहे हैं।"

टाटा ने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, लेकिन हाल के समय में वह प्रतिष्ठा समाप्त हो गई। "हमने दुनिया का भरोसा खो दिया है। हम सरकार में इस बात को पहचानने में पीछे रह गए हैं।"  रतन टाटा ने यह भी कहा कि सरकार निजी क्षेत्र में निहित स्वार्थो के प्रभाव के आगे झुकी है और नीतियां बदली गई हैं, लटकाई गई हैं और उनके साथ छेड़छाड़ किया गया है।  टाटा ने कहा, "अभी तक किसी न किसी कारण से सरकार उन ताकतों के आगे झुकी है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिस तरह से नीतियां तैयार की गईं, यदि उन्हें उसी रूप में क्रियान्वित किया गया होता तो यह देश के लिए अच्छा होता।

टाटा ने गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में उनकी बड़ी भूमिका पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि उन्होंने गुजरात में अपना नेतृत्व साबित किया है और उन्होंने गुजरात को एक प्रभावी स्थिति में लाया है। लेकिन मैं इस बारे में अनुमान लगाने की स्थिति में नहीं हूं कि वह देश में क्या करेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं: