झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बुधवार को जमानत पर जेल से रिहा हुए। भ्रष्टाचार के आरोपों में कोड़ा 44 महीने तक जेल में बंद रहे। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं अपनी बेगुनाही साबित करूंगा।" झारखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना घोटाला मामले में कोड़ा की जमानत मंजूर की। यह पांचवां मामला है जिसमें उन्हें जमानत मिली है।
कोड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार के पांच मामले दायर हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और राज्य के निगरानी विभाग कोड़ा के खिलाफ विभिन्न मामलों की जांच कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें चार मामलों में जमानत मिल चुकी है। कोड़ा सितंबर 2006 से अगस्त 2008 के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे। वे 2500 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग मामले के भी मुख्य आरोपी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें