बिहार के कई जिलों में छापामारी कर मेडिकल ऑफिसर सहित दो लोकसेवकों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने नालंदा और पूर्वी चंपारण जिला में विभिन्न स्थानों पर आज छापामारी कर मेडिकल ऑफिसर सहित दो लोकसेवकों को मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के महानिदेशक पी के ठाकुर ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (मेडिकल ऑफिसर) डा0 ओम प्रकाश को वहां कार्यरत एएनएम सुनीता कुमारी से रिश्वत के तौर पर छह हजार रुपये लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सुनीता कुमारी ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि डा. ओम प्रकाश उसकी उपस्थिति पंजी को स्वीकृति प्रदान करने के एवज में छह हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग रहे हैं.
ठाकुर ने बताया कि मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक सुभाष साह के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम डा. ओम प्रकाश को सुनीता कुमारी से रिश्वत के तौर छह हजार रुपये लेते हुए उनके कार्यालय कक्ष में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मेडिकल ऑफिसर को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
ठाकुर ने बताया की ब्यूरो की एक अन्य टीम ने नालंदा जिला के थरथरी के हलका कर्मचारी केदार प्रसाद यादव को एक व्यक्ति से घूस के तौर पर 10 हजार रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. नालंदा जिला के भाथर गांव निवासी रामधीन प्रसाद ने ब्यूरों में शिकायत की थी कि थरथरी हलका कर्मचारी उनके एक भूखंड का दाखिल खारिज करने के एवज में उनसे रिश्वत के तौर पर दस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद ब्यूरो की एक टीम ने केदार प्रसाद यादव को रामधीन प्रसाद से घूस के तौर पर दस हजार रुपये लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें