ऐ खुदा मेरे मुल्क व मुल्क के लोगो की तरक्की फरमा: तौकीर कासिमी
नरकटियागंज, स्थानीय जामा मस्जिद में पाक व मुकद्दस महिना रमजान की आखिरी जुमे की नमाज अक़ीदतमन्दों ने अदा की। बाद नमाज दुआ में पेश ए इमाम कारी तौकीर अहमद कासिमी ने फरमाया खुदा में मुल्क व मुल्क के लोगो की तरक्की फरमा, मुल्क के तमाम लोगों को खुशहाली बख्श, मुल्क में अमन बनी रहे। भाईचारगी का माहौल कायम रहे, दीन का माहौल कायम रहे, लोग एक दूसरे से मुहब्बत करें। चिलचिलाती धूप के बावजूद श्रद्धालुओं ने मस्जिद के पास से भगवती सिनेमा रोड के मोड़ तक लम्बी कतार में जुमे की नमाज पढी। जिसमें देश व देशवासियों के लिए मुहब्बत, अमन व चैन का पैगाम दिया गया। अपनी तकरीर के दौरान मौलाना कासिमी ने कहा कि हर इंसान को खुदा ने दीन व दीन के मानने वालों की खिदमद के लिए जमीन पर भेजा है। इस लिए ऐ मोमिनों अपने खुदा के फरमान पर अमल कर, खुदा ने कहा है कि अपने खाने से पहले पड़ोसी को देखो कि उसने खाया है या नहीं। अल्लाह त आला ने यह नहीं कहा है कि देख पड़ोसी मुसलमान ने खाया है कि नही, उसने फरमाया है कि पड़ोसी को देख! मोमिनो यदि खुदा की बात नहीं मानोगे तो जमीन सलामत नहीं रहेगी और न इन्सान व बाकी कोई जिन्दगी।
मोटर साईकिल पर तीन सवार हुए गिरफ्तार
नरकटियागंज, स्वतंत्रता दिवस को लेकर क्षेत्र में आतंकी गतिविधयों पर कड़ी व पैनी नजर रखते हुए। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी है कि मोटर साईकिल में तीन सवारियाँ नहीं चढे। इस सिलसिले में शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने गौर करते हुए विभिन्न चैक चैराहों पर अभियान चलाकर मोटर साईकिल पर तीन लोगों की सवारी करने पर रोक लगा दिया है। इसका उल्लंधन करने वालों को हिरासत में लेकर जुर्माना करने का निर्णय लिया है। रामनरेश पासवान ने बताया कि शुक्रवार को करीब एक दर्जन दुपहिया वाहन व उसपर सवार करीब तीन दर्जन लोगो का हिरासत में लिया गया। जिनमें कुछ के कागजातों की जाँच कर हिदायत के साथ छोड़ दिया गया तो कुछ जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया जारी है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें