नरकटियागंज (बिहार) की खबर (03 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (03 अगस्त)

उचक्के ने 20 हजार रूपये उड़ाया

नरकटियागज, स्थानीय शहर के पंडित नागेन्द्र तिवारी चैक पर उचक्को ने एक व्यक्ति के शरीर पर थूक फेंक कर उसके थैले में रखा 20000 (बीस हजाार) रूपये उड़ा लिया। जाहिर है पुलिस जब-जब कमजोर होती है अपराधी प्रवृति के लोग हावी हो जाते है। गौरतलब है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नरकटियागंज के शिवगंज चैराहा पर उतर बिहार ग्रामीण बैक, बैंक आॅफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, थोड़ी दूरी पर दक्षिण दी नेशनल सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, शिकारपुर तथा उतर की ओर भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएँ कार्यरत है। इसके अलावे भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाईट शाखा और निजी क्षेत्र की सहारा समूह का कारोबारी कार्यालय है। मुख्य मार्ग स्थित इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आस-पास उचक्के मंडराते रहते है। पुलिस यदि सही मायने में चुस्त होकर काम करे तो निश्चित रूप से उचक्कों पर लगाम लग जाएगी। शनिवार की घटना का लब्बो लुआब यह कि ग्रामीण बैंक की शाखा से दुर्गवलिया गाँव निवासी शत्रुध्न महतों ने अपने खाता से 20000 हजार रूपये की निकासी किया और घर जाने लगे। इसी क्रम में उक्त उचक्कों ने शत्रुध्न के कपड़े पर थुक फेंक दिया। जब शत्रुध्न रूपये को रखकर अपने पहने वस्त्र की सफाई करने पहुँचा तो  पाया कि उसका नोटो से भरा थैला लेकर फरार हो गया। तत्काल शत्रुघ्न महतो शिकारपुर थाना पहुँचा, जहाँ शिकारपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, अपराधियों की धरपकड़ के लिए बल तैनात कर दिया हाॅलाकि कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

भतीजे की जमीन को फर्जीवाड़ा में चाचा ने बेंचा, मामला दर्ज

नरकटियागंज, .................लालच ने भाई को बेऔलाद बता उसकी जमीन को बेंच दिया। भतीजा न्याय के लिए पुलिस व न्यायालय का चक्कर लगा रहा है। वाकया है नरकटियागंज के पुरानी बाजार स्थित बालदेव प्रसाद के भाई स्व. रामदेव प्रसाद (मुखिया जी) के हिस्से की जमीन का, वे अच्छेलाल प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद, बालदेव प्रसाद, रामदेव प्रसाद और छोटेलाल प्रसाद पाँच भाई थे। गौरतलब है कि रामदेव प्रसाद उर्फ मुखिया जी संतान नहीं होने पर सुधीर जायसवाल को कानूनी तौर पर अपना वारिस घोषित किया था। सुुधीर जायसवाल के पिता रामदेव प्रसाद को ग्राम कुण्डिलपुर थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण में मोतिहारी के सब जज के न्यायालय के बँटवारा वाद संख्या 17/1953 के तहत हिस्से में जमीन मिली थी। उसके बाद से उक्त जमीन रामदेव प्रसाद व उनकी मृत्यु के पश्चात सुधीर जायसवाल के जोत आबाद व कब्जे में थी। सुधीर जायवाल द्वारा शिकारपुर थाना में दिये आवेदन के मुताबिक सतवरिया गाँव निवासी अनील प्रसाद को सितम्बर 2006 से जनवरी 2013 तक बतौर हुण्डा दिया गया था। 15 जनवरी 2013 को उन्होने अपनी जमीन को खुद आबाद करना प्रारम्भ कर दिया। उसी रंजीश में अनिल प्रसाद ने सुधीर के चाचा बालदेव प्रसाद से मिलकर स्वयं और भाई सुनिल प्रसाद व अन्य के नाम बयनामा लिखा लिया। सुधीर जायसवाल ने खाता 67 खेसरा 639 में 2 कट्ठा तथा खाता 67 खेसरा 646 में 5 कट्ठा जमीन को बेंचने के आरोप में बालदेव प्रसाद अनिल प्रसाद व सुनिल प्रसाद के विरूद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने काण्ड संख्या 243/13 दफा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत दर्ज कर कमलेश राव को जाँच अधिकारी बनाया है। मामले का खुलासा होने से क्षेत्र के जमीन खरीदने वाले सकते में हैं।

बिजली विभाग की लापरवाही खामियाजा उपभोक्ताओं के सिर

नरकटियागज, विद्युत विभाग के लापरवाही से आक्रोशित मलदहिया पोखरिया रविदास नगर के सैकड़ों बीपीएलधारी गरीब लोगों ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया । वे अपने हाथ में बिजली बिल की प्रतियों को लहराकर नरकटियागंज विद्युत कार्यालय के विद्युत कर्मियों के खिलापफ नारेबाजी भी कर रहे थे। मुन्ना राम, रमण राम, मोहन राम , मुन्ना साह , भोज राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि रविदास नगर में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पोल , तार व ट्रांसफाॅरमर लगे थे। लेकिन गांव में विद्युत आपूर्ति शुरू होने से पहले ही दोनों ट्रांसफॅारमर चोरी कर लिए गए । जिसके चलते ग्रामीणों  के घर में एक दिन भी बिजली नहीं जल सकी। ट्रंासफाॅरमर लगवाने के लिए वे विद्युत कार्यालय का चक्कर लगाते रहे। संबंधित पदाधिकारियों से गुहार भी लगायी। लेकिन उन्होंने टंªासफाॅरमर बदलने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे प्रत्येक परिवारों के यहां बिजली का बिल भेज दिया। ग्रामीणों ने कहा कि आखिर विद्युत विभाग की यह कौन सी रणनीति है कि बिजली जली नहीं और बिल भेज दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी सूरत में इस गलत बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत कर्मियों ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो वे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने चोरी चले गए दोनों ट्रंासफाॅरमरों की जगह दूसरे ट्रांसफाॅरमर लगा कर गांव में विद्युत आपूर्ति शुरू कराने की मांग की। इस बाबत उन्होंने कार्यपालक दंडाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। जिसपर पंचायत की मुखिया मधुबाला तिवारी , सरपंच रजिया नासरीन का भी हस्ताक्षर था। इधर, कार्यपालक दंडाधिकारी वीणा कुमारी ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का नेतृत्व अमित वर्मा कर रहे थे। बाद में ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय जाकर भी इससे संबंधित आवेदन दिया।

विद्युत आपूर्ति से पहले ही चोरी चले गए थे टंªासफाॅरमर
  • कार्यपालक दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नरकटियागज सिकटा प्रखण्ड के गौचरी पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं ने बगैर बिजली की आपूर्ति किये बिल भेजने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने बिल के साथ इसकी शिकायत लिखित रूप से विद्युत विभाग के अवर प्रमण्डल अभियन्ता के कार्यालय में दिया है। वहाँ के ग्रामीणो का कहना है कि ट्रान्सफाॅरमर लगने के एक माह बाद ही उसकी चोरी हो गयी । इसको लेकर वहाँ के उपभोक्ता लगातार विभागीय कार्यालय का दौड़ लगाते रहे। लोगों का कहना है कि वे लोग विद्युत सुविधा बहाल करने के लिए आॅफिस का चक्कर लगाने को मजबूर है। इसी बीच बिना जाँच किये बिल थमा दिया गया। इस संबंध में सहायक अभियन्ता अनवार आलम से पूछेजाने पर उनकी मोबाइल बन्द पायी गयीं।

 गर्भवती जख्मी

नरकटियागज,  बच्चांे के बीच हुए विवाद को लेकर एक गर्भवती को मार पीट कर जख्मी कर दिया गया है। मामले में पीडि़ता की माँ मुस्मात माया ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में गाँव के ही राधा महतो, मुखिया महतांे और उष्मिला देवी को नामजद किया गया है। आरोप है कि बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर आरोपी उसकी बेटी निशा देवी को मार पीट कर जख्मी कर दिया और बीच बचाव करने पर उसे भी मारा पिटा गया। थाना ध्यक्ष ने बताया कि मामले की जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रहीं है।

मारपीट

नरकटियागज,  शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंगरहरी बैरिया निवासी मनोरमा देवी ने गाँव के ही बाबूलाल महतो समेत उसकी पत्नी भट्ट कुमारी व बेटी उमरावती देवी को नामजद करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप है कि पुरानी रंजीश को लेकर आरोपियों ने उसके दरवाजे पर लाठी डंडा से लैश होकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रहीं है।

जद यु में मनोनयन पर हर्ष

नरकटियागज,  वाल्मीकिनगर के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो व पार्टी के वरीय नेताओ की अनुशंसा पर जद यु जिलाध्यक्ष डाॅ. एन.एन.शाही ने जिला उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश गुप्ता व महम्मद अब्बास अंसारी तथा जिला महासचिव पद पर अनिल कुमार व महम्म्द फारूक उर्फ बच्चा खाँ को मनोनित किया है। दूसरी ओर मुरली मनोहर गुप्ता को कार्यकारी नगर अध्यक्ष मनोनित किया है। उनके मनोनयन पर किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद समेत जुनैद शम्स, अफरोज आलम, सागर श्रीवास्तव, अनुज तिवारी, अभय सिंह,रजनीश सर्राफ उर्फ मुन्ना, रणविजय सिंह व दिवाकर सिंह, दीपक सिंह दीपू, अरविन्द मणि तिवारी, जितेन्द्र सिंह समेत अन्य ने बधाई दी हैं।

 --------------------------------------------------------
नरकटियागज, प्रखंड के धूमनगर पंचायत के केंद्र संख्या 61 की सहायिका पर बच्चो ं को केंद्र पर नहीं बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप धूमनगर के मोतिलाल साह ने सीडीपीओ को आवेदन देकर लगाया है। आवेदन पर पंचायत के मुखिया बिकाउ साई , वार्ड सदस्य विनोद कुशवाहा आदि का हस्ताक्षर हैं। उन्होंने बताया कि सहायिका बच्चों को केंद्र पर नहीं बुलाकर ले जाती है। ऐसा करने के लिए उसे कहा जाता है तो उसके पति अवधेश कुशवाहा मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। आवेदकों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर, प्रभारी सीडीपीओ बीबी निराला ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

------------------------------------------------------------- 
नरकटियागज, नगर के मधुर दवाखाना के प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। इफ्तार पार्टी में दर्जनों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भाग लिया। दवाखाना संचालक ब्रजभूषण ने बताया कि आपसी भाईचारा व सौहार्द के लिए दवाखाना परिवार की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक वर्ष रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन होगा। रोजेदारों ने भी इफ्तार के पश्चात आयोजक को दुआ दी। रोजेदार म.रसूल शम्सी, मौलाना हफीजुर्रहमान, नेक महम्मद, तुफैल अंसारी आदि ने कहा कि यह इफ्तार पार्टी  आपसी भाईचारे को बढावा देगा। ऐसे आयोजनों से नफरत की दिवारे गिर जाती है व हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल मिलता है। इफ्तार में राजेश कुमार, विजय कुमार, रामू कुमार, शम्भू कुमार, रमेश कुमार आदि लगे रहे।





(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: