बिहार रेजिमेन्ट के शहीदों को एएसभीगणों की श्रद्धांजलि
नरकटियागंज, प्रखण्ड स्थित चार्ज सेन्टर अहाते में मान्यता प्राप्त सांख्यिकी कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय सीमा में भीतर घुसकर पाकिस्तानी सैनिको की कार्रवाई में मारे गये भारतीय सैनिकों जिनमें जिनमें 21 बिहार रेजिमेंन्ट के 5 सैनिक मारे गये और एक घायल हो गया। मृत भारतीय सैनिको के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए नरकटियागंज के एएसभी गणांे ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा तथा गुरूवार को पोखरा चैक स्थित आर्य समाज के शांति स्थल पर कैण्डिल सभा करने का निर्णय लिया। उक्त अवसर पर उपस्थित एएसभी ने कहा कि हम समाज के प्रति जागरूक हैं और सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी अपनी जान देकर देश की सीमा की रक्षा में लगे है। बैठक में प्रदीप कुमार, अवधेश शर्मा, मणीभूषण, अभिनव, अमीत कुमार, अजीत कुमार, नन्द किशोर, संदीप कुमार, सत्येन्द्र कुमार, राजन कुमार, संदीप कुमार, रामबालक कुमार, जयकान्त मिश्र व अन्य उपस्थित रहे।
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
नरकटियागंज, स्थानीय शहर के शिवगंज में नौजवान कमिटी शिवगंज के तत्वाधान में दावत ए इफ्तार का आयोजन लोटस पब्लिक स्कूल अहाते में मंगलवार को किया गया। आयोजन कमिटी के अध्यक्ष महम्मद हसनैन ने बताया कि इस्लाम के अलाव दीगर कौम के लोगों ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाते हुए, साबित कर दिया कि यहाँ गंगा-जमुनी तहजीब कायम है। नौजवान कमिटी शिवगंज ने कहा कि दावत के आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना है। रमजान का महिना वाकई पाक व बरकतों को महिना है। जिसमें सभी लोग अपने आसपास भाईचारगी को बनाये रखने की कामयाब कोशिश करते है। कार्यक्रम में मो.सोहैल, अफान हसन, रिंकू, औरंगजेब, फजल, तमन्ना, मो.इमरान यासिर, फैसल अली, सादाब, डबलू, मो.इरफान समेत सैकड़ो रोजेदार अपनी भागीदारी सुनिश्चित किये। दूसरी ओर रजनीश कुमार सर्राफ उर्फ मुन्ना ने शिवगंज स्थित कोल्ड स्टोर में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें मो.मन्नान अंसारी, अफरोज आलम, म.नजीर अहमद समेत अन्य शामिल हुए।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें