जद यु व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनित
नरकटियागंज, जनता दल युनाइटेड के व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने जनता दल युनाइटेड के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर चन्द्र किशोर कुशवाहा को मनोनित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री कुशवाहा पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा, ईमानदारी से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। चन्द्रकिशोर कुशवाहा के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष एनएन शाही ने कहा कि जद यु ने अपने सभी प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए एक अभियान चलाया है। इसके तहत श्री कुशवाहा का मनोनयन एक सार्थक पहल हैं। उन्हे बधाई देने वालो में बैद्यनाथ प्रसाद महतो, प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार, राजन मिश्र, अब्बास अंसारी, लपू पाण्डेय, अलखदेव पासवान, रजनीश कुमार सर्राफ, अरविन्द मणि तिवारी, जितेन्द्र सिंह, सागर श्रीवास्तव, अभय सिंह, अनुज तिवारी, रणविजय सिंह, दिवाकर सिंह, मसिहा अली, मैमुल नेशा, सुनिता गुप्ता, नीलू अग्रवाल, दीनानाथ सोनी और अमीत दूबे मुख्य है।
किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाना हमारा लक्ष्य: विजय
नरकटियागंज, भारतीय किसान संघ ने किसानों को उनके उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। यह अभियान सुअरछाप गाँव से 4 अगस्त 2013 को प्रारंभ हुआ है। भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री विजय नारायण राव ने बताया कि संघ द्वारा किसानो को जागरूक करने का अभियान चल रहा है। गन्ना का मूल्य 1000 हजार रूपये से ज्यादा करने की मांग की गयी हैं। गन्ना की कीमत का 12 गुना मूल्य चीनी का है, उसके अलावा बाई प्राॅडक्ट जैसे बगास, बिजली उत्पादन, इथेनाॅल उत्पादन, फ्रेसमड, अल्कोहल और उर्वरक उत्पादन कम्पनियाँ कर लाभ कमा रही है। किन्तु किसानों का मिलता क्या है! 2010 से रसायनिक खादों के मूल्य में 3 गुणा वृद्धि हुई, किसान उत्पाद के मूल्य में नगण्य वृद्धि हुई। भारतीय किसान संघ का किसान जागरण यात्रा अभी तक 56 गाँव की यात्रा कर चुका है। 9 अगस्त 2013 को यह महात्मा गाँधी के प्रसिद्ध भितिहरवा आश्रम पहुँचेगा जहाँ स्वदेशी के प्रचारक शशिभूषण पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधार कर किसान सभा करेंगे। उक्त सभा में तुलसी, नीम समेत अन्य औषधीय उत्पाद के प्रचार प्रसार और खेती पर विचार देंगे। कुछ औषधीय पौधों व बीज का वितरण भी किया जाएगा। किसानो के लाभकारी मूल्य के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान संघ के देश भर से प्रतिनिधि 13 सितम्बर 13 को एकत्र होंगे। जिसमें चम्पारण से 2500 किसान प्रतिनिधि वहाँ पहुँचेंगे और किसानों के हक की आवाज बुलन्द करेेंगे।
-----------------------------------------------------------
नरकटियागंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को हाई स्कूल चैक पर भारत के प्रधानमंत्री डाॅ.मनमोहन सिंह का पुतला जलाया और उनके विरूद्ध नारेबाजी की। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के गलत नीतियों का विरोध करते हुए सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए चैक पर पहुंचे और पुतला दहन किया।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें