बड़े उत्साह से आज़ादी का जश्न मनाया गया
नरकटियागंज, भारतीय आज़ादी का 67 वाँ समारोह बड़े उत्साह के साथ पूरे क्षेत्र में मनाया गया। गली के बच्चे जो कभी राष्ट्रीयता को समझ नहीं पाते, वे गली में जन गण मन गुनगुनाते नज़र आये। गाँव से लेकर शहर तक जन गण मन और वन्दे मातरम् की गूँज, भारत माता की जय की ध्वनि से गुलजार रहा। अनुमण्डल के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संगठनों व संस्थाओं ने धूमधाम से जश्न ए आज़ादी मनाई। शहर के अनुमण्डल कार्यालय पर एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पर एसडीपीओ संजय कुमार, जीआरपी में बासुदेव राय, शिकारपुर थाना में रामनरेश पासवान, शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में आई.ए.अंसारी, अंचल कार्यालय में सीओ अवध किशोर ठाकुर, कार्यालय सीमाशुल्क निवारण अंचल में अधीक्षक जय शंकर प्रसाद ने पहली बार ध्वजारोहण किया। टीपी वर्मा काॅलेज में प्राचार्य डाॅ. राम प्रताप नीरज, उच्च विद्यालय नरकटियागंज में नृपेन्द्र कुमार तिवारी, मतिसरा कँुवर बालिका उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधान कृष्ण कुमार पाठक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅ. चन्द्रभूषण, नगर परिषद में नप सभापति सुनिल कुमार, टाउन क्लब में अखिलेश राज, व्यापार मण्डल में विजय सिंह, राजद कार्यालय में शेख भोला, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पहवारी प्रसाद ने ध्वज लहराया, इनके अलावे भारतीय जनता पार्टी, जनता दल युनाईटेड, युवा कांग्रेस, भाकपा माले, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
टाई ब्रेकर में नरकटियागंज ने बेतिया को हराया
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर के पत्रकार स्व.ब्रजकिशोर अश्क की स्मृति में एक दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र यादव ने कहा कि अश्क ने पत्रकारिता को एक नई दिशा दी। वे हमेशा याद किये जाते रहंेगे। एक दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में टाउन क्लब नरकटियागंज और स्टूडेन्ट्स क्लब बसवरिया बेतिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। खेल समाप्त होने तक दोनो टीमें शुन्य-शुन्य की बराबरी पर रही। आयोजक ने टाई ब्रेकर पद्धति का सहारा लिया जिसमें टाउन क्लब नरकटियागंज ने बेतिया की टीम को पराजित किया। विजेता टीम को राजेन्द्र यादव, भोंट चतुर्वेदी, अवधेश तिवारी और वशिष्ठ उपाध्याय ने ट्राॅफी प्रदान किया। इसके पूर्व अखिलेश राज और सुनिल वर्मा ने स्वर्गीय अश्क के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पत्रकार अवध किशोर सिन्हा, अवधेश कुमार शर्मा, सुजीत कुमार, प्रभात मिश्र, चन्द्रमोहन यादव, दीप नारायण शर्मा, जहाँगीर आलम, सुरज कुमार, अमरेन्द्र राय ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
महिला की मौत लाश बरामद
नरकटियागंज पच. स्थानीय शिकारपुर थाना के रोंआरी गाँव की रवीना खातून की लाश 15 अगस्त की अहले सुबह उसके घर से बरामद की गयी। रवीना के ससुर के अनुसार उसने सास की बात का बुरा मान लिया और आत्म हत्या कर ली। उसके मायके से पिता सइम खाँ का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। सइम खाँ ने पुलिस को अपने दिये आवेदन में मृतका के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि रवीना के पति अशरफ खाँ बाहर जाॅब करता है। इस बाबत शिकारपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान के अनुसार अनुसंधान की जा रही है, हालाकि किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सरवर व अपूर्वा बने विजेता
नरकटियागंज(पच) शहर के नरकटियागंज सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा अव्व्ल आये। बतातें है कि नवीं कक्षा के सरवर शाहबाज और अपूर्वा ने पूरे विद्यालय में भाषण कला में श्रेष्ठ स्थान हासिल किया। विद्यालय परिवार ने दोनो को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया और सम्मानित किया।
युवा जद यु का आन्दोलन प्रारम्भ
नरकटियागंज (पच) युवा जद युनाईटेड नरकटियागंज ने अनुमण्डल पदाधिकारी को आवेदन देकर आगाह किया है कि नगर परिषद के द्वारा निविदा करके चार माह बाद उसे रद्ध कर दिये जाने के बाद गुमराह करने को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी गयी थी। अब युवा जद यु 17 अगस्त 13 से धरना, प्रदर्शन, तालाबन्दी और उग्र प्रदर्शन करने का कार्यक्रम करेगा। जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी। इस आशय की जानकारी युवा जद यु के नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने पत्रांक 107 दिनांक 16 अगस्त 2013 को एसडीओ को दिये अपने पत्र के माध्यम से दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें