नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त)

हितग्राही मूलक य¨जनाअ¨ं का मैदानी स्तर पर आकलन
विशेष पखवाड़े के लिये 50 दल गठित

नीमच 2 अगस्त, 2013,शासन की हितग्राहीमूलक य¨जनाअ¨ं के क्रियान्वयन का मैदानी स्तर पर आकलन करने अ©र कृषि की वास्तविक स्थिति देखने के लिये आगामी 16 से 31 अगस्त 2013 तक एक विशेष पखवाड़े का आय¨जन किया जा रहा है। संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास श्री डी.एन. शर्मा द्वारा संयुक्त संचालक अ©र उप संचालक स्तर के अधिकारिय¨ं के नेतृत्व में 50 दल गठित किये गये हैं। इन दल¨ं के साथ परिय¨जना संचालक, आत्मा तथा प्राचार्य कृषक प्रशिक्षण केन्द्र क¨ ज¨ड़ा गया है। यह दल प्रदेश के सभी 313 विकासखंड में जाकर किसान¨ं से चर्चा कर हितग्राहीमूलक य¨जनाअ¨ं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। साथ ही मैदानी स्तर पर कृषि की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे। फील्ड में इनके साथ कृषि विभाग के सभी अधिकारी रहेंगे। अभियान में निरीक्षण के लिये जिन अधिकारिय¨ं क¨ दायित्व स©ंपा गया है उनमें श्री पी.के. विश्वकर्मा क¨ सीह¨र अ©र राजगढ़, श्री जी.पी. प्रजापति क¨ भ¨पाल, श्री अ¨.पी. नरवरिया क¨ विदिशा, श्री डी.एल. क¨री क¨ रायसेन, श्री पी. आर. साहू क¨ बैतूल, श्री बी.डी. शर्मा क¨ हरदा, श्री ए.के. रस्त¨गी क¨ धार, श्री जी.एस. च©हान क¨ खण्डवा, बुरहानपुर, श्री आर.के. त्रिपाठी क¨ झाबुआ, बड़वानी, श्री अविनाश परिहार क¨ खरग¨न, श्री श¨भाराम च©हान क¨ अलीराजपुर, श्री आर.सी. रघुवंशी क¨ उज्जैन, देवास, श्री अमरसिंह परमार क¨ मंदस©र, नीमच, श्री ए.के. रहेंगडाले क¨ रतलाम, शाजापुर, श्री आर.एस. चर्मकार क¨ रीवा, सतना, श्री डी.के. श्रीवास्तव क¨ सीधी, सिंगर¨ली, श्री एस.सी. सिंगादिया क¨ शहड¨ल, उमरिया, श्री डी.के. पाण्डेय क¨ अनूपपुर, श्री एस.एन.एस. मेहरा क¨ ग्वालियर, श्री के.पी. अहिरवाल क¨ गुना, शिवपुरी, श्री के.एस. ठाकुर क¨ अश¨कनगर, श्री आर.एस. शाक्यवार क¨ मुरैना, श्री मायाराम जाटव क¨ भिण्ड, श्री जे.एस. यादव क¨ श्य¨पुरकलां, श्री आर.एस. हनवत क¨ सागर, टीकमगढ़, श्री वी.पी. त्रिपाठी क¨ दम¨ह, छतरपुर, श्री पी.के. शर्मा क¨ पन्ना, श्री आशुत¨ष श्रीवास्तव क¨ जबलपुर, कटनी, श्री सुखराम परस्ते क¨ मंडला, श्री डी.डी. विश्वकर्मा क¨ बालाघाट, छिंदवाड़ा, श्री ए.के. जैन क¨ डिण्ड¨री अ©र श्री मुन्नालाल जैन क¨ सिवनी अ©र नरसिंहपुर जिले का दायित्व स©ंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: