नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 03 अगस्त)

जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न

नीमच 3 अगस्त 2013,जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत् हर्षोउल्लास, राष्ट्र् भक्ति एंव पूरी गरिमा के साथ समारांेहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगाॅन के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा, तथा राष्ट्र्ीय एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगें। मार्चपास्ट परेड में सीआरपीएफ, एसएएफ, म.प्र.पुलिस, होमगार्ड, वन, एन.सी.सी., जूनियर एंव सीनियर स्काउट एंव रेडक्रॅास गाईड दल के साथ ही सीआरपीएफ बैण्ड भी भाग लेगा।  कलेक्टेªट सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । कलेक्टर श्री नरवाल ने लोक निर्माण, शिक्षा, नगरपालिका, विद्युत मण्डल, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को 15 अगस्त 2013 पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौपें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री एम.एस. सिसोैदिया, अपरकलेक्टर श्री पी.आर. कतरोलिया ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा  एंव अन्य अधिकारी  उपस्थित थें।  बैठक में बताया गया,कि नीमच शहरी क्षैत्र की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी ,शिक्षगण, प्रभात फैरी के रूप में प्रातः 8.15 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर समोराह में भाग लेगें। बैठक में नगरपालिका को समारोह स्थल पर आवश्यक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पीटी प्रदर्शन चयन के लिए समिति गठित की गई, और समरोह की गरिमा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन की जिम्मेदारी सौपीं गई। इस हेतु विद्यालयस्तर पर शिक्षण संस्था 3 अगस्त से चयनित छात्र-छात्राओं के साथ पूर्वाभ्यास प्रारम्भ करेगें। पी.टी. परेड एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास के बाद अंतिम चयन 13 अगस्त को किया जाएगा, जिला मुख्यालय सहित सभी स्थानों,शासकीय कार्यालयों और सार्वज्निक भवनों पर 15 अगस्त 2013 को रौशनी की जाएगी। सभी जिला अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया,कि वे अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से भाग लेगंे। बैठक में कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा,कि स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को वितरित की जाने वाली मिठाई, की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने मुख्य समोराह स्थल पर पेयजल, साफ-सफाई व्यवस्था, मय एम्बूलेंस के चिकित्सा दल तैनात करने के निर्देश भी दिए।

जिले में अब तक 763 मि0मी0वर्षा दर्ज

नीमच 3 अगस्त 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 763.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है,जबकि गत्वर्ष इस अवधि में औसत 270.2 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी।नीमच में 265.8 मि0मी0,जावद में 225.6 मि0मी0एंव मनासा में 319.2 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी।इस वर्ष अब तक नीमच में 804 मि0मी0,जावद में 616.4 मि0मी0 एंव मनासा में 869.7 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।जिले में 1 अगस्त 2013 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घन्टों के दौरान 18.9 मि0मी0 औसत वर्षा हुई।नीमच में 19.2 मि0मी0, जावद में 7.6 मि0मी0 एंव  मनासा में 30 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। 

इस माह मिलेगी प्रतिकार्ड डेढ किलो शक्कर

नीमच 3 अगस्त 2013,सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों से अगस्त माह में उपभोक्ताओं को नीले बीपएल राशनकार्ड पर बीस किलो गेहूं, पीले अन्त्योदय राशनकार्ड पर पैंतीस किलोग गेहूं तथा वरिष्ठ नागरिको को बीस किलो गेहूं प्रति राशनकार्ड  के मान से गेहूं प्राप्त होगा।बीपीएल ,अन्त्योद,वरिष्ठ नागरिकों को एककिलो पाॅचसौ ग्राम प्रति राशनकार्ड शक्कर प्रापत हो सकेगीं।इसी तरह बीपीएल,अन्त्योंदय,वरिष्ठ नागरिकों के राशनकार्ड पर चारलीटर केरोसीन प्रतिकार्ड तथा सामान्य एपीएल राशन कार्डधारियों को दो लीटर केरोसीरन प्रतिकार्ड प्राप्त हो सकेगा।बीपीएल, अंत्दयोदय,वरिष्ठ नागरिकों को एक किलो नमक प्रतिकार्ड के मान से प्राप्त हो सकेगा।उपभोक्ताओं को उकत सामग्री उचित मूल्य दुकान से 31 अगस्त 2013 तक प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। 

मेदान्ता में हुई सन्नी की बायेप्सी-एक सप्ताह तक नीमच में होगा उपचार

नीमच 3 अगस्त 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल एंव रेडक्राॅस चेयरमेन रविन्द्र मेंहता की विशेष पहल पर किडनी के उपचार के लिए मेदान्ता हाॅस्पीटल गुडगांव भेजे गए मासूम सन्नी के गुर्दे की बायेप्सी मेदान्ता में की गई है।इसकी रिपोर्ट आठ दिन बाद प्राप्त होगी मेदान्ता से डिस्जार्च होकर आए मासूम सन्नी का मेदान्ता के चिकित्सकों द्वारा प्रस्तावित उपचार जिला चिकित्सालय में भर्ती कर किया जा रहा है।एक सप्ताह तक नीमच में उपचार के बाद उसे पुनः मेदान्ता हाॅस्पीटल गुडगांव भेजा जायेगा।  

सहायक ग्रेड-3 श्री बागडी एंव श्री रशीद निलम्बित

नीमच 3 अगस्त 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत् सहायक ग्रेड-3 श्री ओमप्रकाश बागडी एंव उप संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय नीमच में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री अब्दुल रशीद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।निलम्बन काल में श्री बागडी का मुख्यालय तहसील कार्यालय नीमच एंव श्री रशीद का मुख्यालय जनपद पंचायत जावद रहेगा।श्री बागडी की शाखाओं का प्रभार श्री राजेन्द्र धनोतिया एंव श्री रशीद की शाखाओं का प्रभार श्री अभय कुमार जैन को सौपंा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: