सर्पदंश पीडितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 7 अगस्त 2013,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री के.एस. सेन द्वारा क्षैत्र के सर्पदंश पीडित दो परिवारों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।जावद तहसील के ग्राम बोरखेडी निवासी पूरण भील की 13 जून एंव मडावदा निवासी प्रमीलाबाई पाटीदार की 9 जून 2013 को साॅप के काटने से मृत्यु हो गई थी।तहसीलदार जावद द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एस.डी.एम. जावद को प्रस्तुत किया।एस.डी.एम. श्री सैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6/4 के तहत मृतक पूरण भील के वारिस पिता कारूलाल भील एंव मृतका प्रमीलाबाई के वारीस पुत्र महेश निर्मल एंव गोतमलाल पाटीदार को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह मनासा एस.डी.एम. श्रीमती नेहा भारती द्वारा भी मनासा तहसील के ग्राम मोकडी निवासी मदनलाल बंजारा को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मदनलाल की पत्नि रोडीबाई बंजारा की एक मई 2013 को साॅप के काटने से मृत्यु हो गई थी।
जिले में औसत 787 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 7 अगस्त 2013, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 787.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 308 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 817 मि.मी. जावद में 638.4 मि.मी. एवं मनासा में 895.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 293 मि.मी.वर्षा जावद में 242.6 मि.मी. एवं मनासा में 391.2 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 7 अगस्त 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 2 मि0मी0,जावद में 2 मि0मी0 एंव मनासा में 2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
संकुल प्राचार्यो से प्रस्ताव आमंत्रित
नीमच 7 अगस्त 2013,जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री राजकुमार सिंह ने बताया कि, शासन के नियमानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष 2013-14 में भी कन्या प्रोत्साहन कक्षा 6 टी, 9 वीं, एंव 11 वीं की प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 अगस्त 2013 के पूर्व किया जाना है। सभी संकुल प्राचार्य अपनी संस्था के अन्तर्गत आने वाली शासकीय, अशासकीय संस्थाओं के प्रस्तावित आदिम जाति कल्याण कार्यालय को तीन दिवस में तत्काल प्रस्तुत करें। नियत अवधि में प्रस्ताव प्राप्त नही होने की स्थिति में भुगतान से वंचित रही छात्राओं के लिए संबंधित संकुल प्राचार्य स्वयं जिम्मेदार होगें।
विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन
नीमच 7 अगस्त 2013, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वरा 13 से 31 अगस्त 2013 तक चार विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सुभाष चैधरी ने बताया ,कि 13 अगस्त 2013 को ग्राम पंचायत दारू, 17 अगस्त को उपजेल कनावटी नीमच, 24 अगस्त को ग्राम बामनबर्डी, 31 अगस्त 2013 को पी.जी.काॅलेज नीमच मेें प्रातः दस बजे से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जायेगें। इन शिविरों में विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
निजी स्कूलों में पहले-आओ,पहले-पाओं आधार पर प्रवेश
नीमच 7 अगस्त 2013,मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनिमय 2009 शिक्षा का अधिकार अधिनिमय के अन्तर्गत गैर अनुदान प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों को सत्र 2013-14 के लिए निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया तीन चरणों मे आयोजित हुई है। अधिकांश स्कूलों में सीटे भरी जा चुकी हैं, फिर भी कुल स्कूलों में कुछ सीटे रिक्त रहने की सूचना है। पडोस की सीमा तथा विस्तारित पडोस की सीमा का वंचित समूह एंव कमजोर वर्ग के किसी बच्चें से स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन आता है, तो उसे पहले-आओ, पहले-पाओं के सिद्धांत पर बच्चों को प्रवेश देगें। कोई पालक अभिभावक बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भी दंे सकेगें। जिला शिक्षा अधिकारी उससे संबंधित स्कूल को अग्रेषित करेगें, तथा सीट रिक्त होने पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें