जनआर्शिवाद यात्रा मार्ग की मरम्मत तत्काल करवांए-श्री नरवाल
- कलेक्टर ने की तैयारियों की मौके पर समीक्षा
नीमच 16 अगस्त 2013, जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की 20 अगस्त 2013 को प्रस्तावित जन आर्शिवाद यात्रा के निर्धारित रूट के सडक मार्ग की मरम्मत एंव गड्ढों की भराई का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से तत्काल करवाएं। यात्रा के पूरे रूट का भ्रमण कर यदि कहीं बिजली ,टेलीफोन के तार नीचे है, तो उन्हे तत्काल उंचा करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने शुक्रवार को मनासा, अल्हेड ,पिपलियारावजी, बांगरेड, लासूर,बसेडीभाटी, मोरवन एंव जावद में मुख्यमंत्री जी के जन आर्शिवाद यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एंव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए,कि वे हेलीपेड, मंच सभा एंव रथ सभा स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए, कि यात्रा मार्ग पर पडने वाले सभी गाॅवों में 18 अगस्त तक अनुविभागीय एंव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिविर लगाकर जनसमस्याओं का निराकरण करें। ग्रामीणों की मांगों को सूचीबद्ध करें,तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर श्री नरवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गाॅवों में डिप्पो होल्डर्स के पास पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों का भण्डारण करवाएं।यात्रा के दिन रामपुरा ,मोरवन एंव नीमच में स्वास्थ्य शिविर तथा निःशक्त शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा,जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एस. कुमार, अनुविभागीय अधिकारी श्री के एस सेन, सुश्री नेहा भारती ,जनपद के सीईओं श्री एम.एल.आस्के, श्री अरविन्द डामोर,तहसीलदार श्री राजेन्द्र लुहाडिया, श्री अजय हिगें, लोक निर्माण ,विद्युत मण्डल, प्रधान मंत्री सडक,ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
जिले में औसत 859 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 16 अगस्त 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 859.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 619.1 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 890 मि.मी. जावद में 759 मि.मी. एवं मनासा में 929.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 580.6 मि.मी.वर्षा जावद में 520.6 मि.मी. एवं मनासा में 756.2 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 16 अगस्त 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 1.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 5.4 मि0मी0, जावद एंव मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही हुई है।
अभी भी जुड सकेगें,मतदाताओं के नाम
नीमच 16 अगस्त 2013, छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए आयोग के निर्देशानुसार 7 से 22 जून 2013 विश्ेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त किए गए है।मतदाताओं एंव जनता में यह भ्रंम है,कि मतदाताओं के नाम जोडने का कार्य बंद हो गया है।अब उनका नाम नही जोडा जाएगा।मतदाताओं को यह आस्वश्त करने के लिए कि उनका नाम अभी भी नामावली में जोडा जा सकता है।जिले में अभी भी छूटे हुए मतदाताओं की संख्या शेष बची है।आयोग द्वारा छूटे हुए मतदाताओं के नाम शािमल करने के लिए सतत् निर्देश दिए जा रहे है।आयोग के निर्देश के प्रकाश में ऐसे मतदाता के नाम जो विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अपना नाम नही जुडवा सकें है।ऐसे मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए जिलों में मतदाता सुविधा केन्द्र बनाए गए है।छूटे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए मतदाता सुविधा केन्द्र पर आकर फार्म भरें।बी.एल.ओं. भी राष्ट्र्ीय हित में छूटे हुए शेष मतदाताओं से फार्म भरवाने,प्राप्त करने की कार्यवाही करेंगें। पात्र 100 प्रतिशत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराना सुनिश्चित करें।
उच्च शिक्षा ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं
नीमच 16 अगस्त 2013,मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा ऋण योजनाएं लागू की गई है। उच्च शिक्षा ऋण योजना के अन्तर्गत चार लाख रूपये तक का ऋण बिना किसी जमानतदार, काॅलेटरल सिक्यूरिटी के सिर्फ पिता,माता,अभिभावक, सह-ऋणी के आधार पर दिलाया जायेगा। चार लाख रूपये से 7 लाख 50 हजार रूपये तक के ऋण बैंक को स्वीकार्य जमानतदार के आधार पर, तथा 7 लाख 50 हजार से अधिक के ऋण काॅलेटरल सिक्यूरिटी के आधार पर प्रदान किए जायेगें। उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना के अन्तर्गत प्रदेश के प्रतिभावान उच्च शिक्षा आंकाक्षी जो संसाधनों के अभाव में बैंक को कालेटरल सिक्यूरिटी देने में अक्षम हो ,उनके लिए राज्य शासन द्वारा ऋण गांरटी का प्रावधान किया गया है। इसके तहत परिवार की वार्षिक आय पाॅच लाख रूपये तक वाले विद्यार्थी पात्र होगें। उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकार्ड तथा उत्कष्ट शैक्षणिक संस्थान में चयन होना अनिवार्य है। उच्च शिक्षा ऋण पर मध्यप्रदेश सरकार की ब्याज अनुदान येाजना के अन्तर्गत शिक्षण अवधि में उच्च शिक्षा ऋण पर ब्याज में पचास प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 4 लाख 50 हजार रूपये अधिक एंव 7 लाख रूपये तक की आय वाले विद्यार्थी पात्र होगे। उच्च शिक्षा ऋण के लिए www.dif.mp.gov.in पर आॅन लाईन आवेदन करें।
अंनतिम चयन सूची जारी
नीमच 16 अगस्त 2013, कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियेाजना मनासा एंव रामपुरा में स्वीकृत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एंव सहायिकाओं के नामों का चयन किया जाकर अंनतिम सूची जारी कर दी गई है। सूची कलेक्टर जिला पंचायत, जिला महिला एंव बाल विकास,कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। यदि किसी को आपत्ति हो, तो वह लिखित में 24 अगस्त 2013 को शाम पाॅच बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें