अधिकारियों की बैठक आज
नीमच 17 अगस्त 2013,जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की प्रस्तावित जनआर्शिवाद यात्रा की तैयारियेां के लिए कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल की अध्यक्षता में आज 18 अगस्त को प्रातः 11 बजे एक बैठक रखी गई है। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
शासन द्वारा तय समय-सीमा में पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करें-श्री नरवाल
नीमच 17 अगस्त 2013, कलेक्टर श्री विकास सिह नरवाल ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियेां को निर्देशित किया है कि शासन निर्देशानुसार पंेशन प्रकरणों की तैयारी सेवानिवृत्ति तिथि से 24 माह पूर्व से प्रारंभ की जानी चाहिये तथा सेवानिवृत्ति से 12 माह पूर्व पेंशन प्रकरण कोषालय, जिला पेंशन कार्यालय की स्वीकृति हेतु भेज दिया जाना चाहिये। सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति तारीख से 15 दिन पूर्व पेंशन, ग्रेच्यूटी भुगतान आदेश जारी होने संबंधित सूचना प्राप्त हो जाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि कम्प्युटर से प्राप्त पेंशन प्रकरणों के निराकरण के आंकडों के अवलोकन से यह पाया गया कि सेवानिवृत्ति के कई वर्ष, माह पश्चात् पंेशन प्रकरण कोषालयों, जिला पंेशन कार्यालयों में रजिस्टर्ड किये गये है। यह उचित नहीं है। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि पूर्व के सेवानिवृत्त तथा 30 सितम्बर-2013 तक सेवानिवृत्त होने वाले सभी प्रकरणों का रजिस्ट्रेशन संभागीय, जिला पेंशन कार्यालय के कम्प्युटर पर 30 सितम्बर-2013 तक कराया जाना सुनिश्चित कराये। विभागीय जांच, न्यायालयीन प्रकरण होने की स्थिति में भी उनका रजिस्ट्रेशन संभागीय, जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय में किया जावे तथा रजिस्ट्रेशन पश्चात् प्रकरण पुनः संबंधित विभाग को वापिस कर दिया जाये। विभागीय जांच, न्यायालय प्रकरण हो जाने की स्थिति में पुनः प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु पूर्व रजिस्टेªशन नम्बर पर संभागीय, जिला पेंशन कर्यालय में प्राप्त किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने पत्र को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए है।
नीमच में रोजगार मेला कल
नीमच 17 अगस्त 2013,जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा जाॅब फेयर योजनांतर्गत नीमच जिले के शहरी एवं ग्रामीण शिक्षित युवाओं को निजी क्षैत्र की कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराने हेतु रोजगार मेला आयेाजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला रोटरी क्लब, शनि मंदिर के पास, नीमच में 19 अगस्त 2013 को प्रातः 11 बजे रखा गया हैं। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव, सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर,, मशीन आॅपरेटर की भर्ती की जावेगी। इसमें 5 वीं से स्नातक उत्र्तीण या इससे अधिक योग्यता वाले एवं 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार कम्पनियों के नियमानुसार योग्य एवं इच्छुक आवेदक इसमें सम्मिलित होकर लाभ ले सकते है। आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधित समस्त मूल प्रमाण पत्र, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटेा साथ लावें। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
प्रभारी मंत्री श्री जैन 19 को नीमच आएंगे
नीमच 17 अगस्त 2013, प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन 19 अगस्त को नीमच आएंगे। वे सोमवार को शाम 7 उज्जैन से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ग्राम राबडिया में स्व. श्री राधेश्याम पाटीदार के घर जायेंगे तथा रात्रि 9 बजे नीमच पंहुचकर रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री 20 अगस्त को प्रातः 9 बजे नीमच से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे रामपुरा पंहुचकर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा 12 बजे से मुख्यमंत्री जी के साथ जन आर्शिवाद यात्रा में शामिल होंगे।
ठिकरिया का नाम श्री खुमानसिह शिवाजी जलाशय
नीमच 17 अगस्त 2013,म.प्र. शासन जल संसाधन मंत्रालय भोपाल द्वारा नीमच जिले की ठिकरिया मध्यम परियोजना का नाम अब स्व. श्री खुमान सिंह शिवाजी जलाशय कर दिया गया है। इस सम्बंध में 24 जुलाई 2013 को आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद सभी शासकीय पत्राचारों में ठिकरिया जलाशय को अब श्री खुमान सिंह शिवाजी जलाशय के नाम से ही किया जायेगा।
जिले में औसत 862 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 17 अगस्त 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 862.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 619.1 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 894 मि.मी. जावद में 763 मि.मी. एवं मनासा में 929.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 580.6 मि.मी.वर्षा जावद में 520.6 मि.मी. एवं मनासा में 756.2 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 16 अगस्त 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 2.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच एवं जावद में 4-4 मि0मी0, वर्षा दर्ज की गई है। मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें