विधायक श्री सकलेचा की अनुंशसा पर पन्द्रह कार्य स्वीकृत
नीमच 29 अगस्त 2013,जावद क्षैत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अनुशंसा पर पन्द्रह कार्यो के लिए 17 लाख 96 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक निधि से ग्राम कुण्डला में सार्वजनिक चबूतरे पर छत एंव फर्शीकरण कार्य, ग्राम झांतला के पटेल मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण , ग्राम बोलखेडा में सांस्कृति भवन की छत निर्माण, ग्राम उम्मेदपुरा में सांस्कृतिक भवन खुला बरामदा निर्माण कार्य के लिए ढाई-ढाई लाख रूपये, परलई में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए दो लाख रूपये, सिगोंली के वार्ड नम्बर 15 तेजाजी चैक के सार्वजनिक चबूतरे की छत निर्माण, कांकरिया तलाई में पेयजल हेतु पाईपलाईन व केैबल के लिए, ग्राम कांकरिया तलाई में चबूतरे की छत निर्माण, के लिए एक-एक लाख रूपये, झांतला में विद्युत पम्प, कुण्डला मे सीमेन्ट काॅक्रीट रोड निर्माण,के लिए 60-60 हजार रूपये, की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही उम्मेदपुरा में रैन बसेरे की अधुरी छत निर्माण, के लिए पचास हजार रूपये, केबलपुरा,रैतपुरा, में श्मशान घाट पर टीनशेड निर्माण के लिए 40-40 हजार रूपये, फुसरिया में सार्वजनिक चबुतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए 25 हजार रूपये, एंव ग्राम खेडा मादलचा में सार्वजनिक चबुतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए 31 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक श्री मालाहेडा की अनुशंसा पर कार्य स्वीकृत
नीमच 29 अगस्त 2013,मनासा क्षैत्र के विधायक श्री विजेन्द्रसिंह मालाहेडा की अनुशंसा पर 15 कार्यो के लिए 10 लाख 94 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। विधायक निधि से रामपुरा में सार्वजनिक बगीचे की बाउण्ड्र्ीवाल निर्माण के लए 3 लाख 6 हजार रूपये, जमुनिया रावजी में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए एक लाख पचास हजार रूपये, मजिरिया में श्मशान परिसर की वायर फेंसिग के लिए एक लाख रूपये,ग्राम बामनी में मुक्तिधाम शेड निर्माण के लिए 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही ग्राम आंत्री के गणेश चैक पर चबुतरा निर्माण, बर्डिया में सार्वजनिक चबुतरे की बाउण्ड्र्ीवाल निर्माण, बर्डिया में मोडसिंह के खेत के पास चबुतरा निर्माण, ग्राम ढाकनी में देव नारायण देवरे के पास सार्वजनिक चबुतरा निर्माण, जमालपुरा की बंजारा बस्ती में टीनशेड निर्माण के लिए पचास-पचास हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा रूपावास में पेयजल येाजना हेतु विद्युत पम्प पाईप एंव टंकी क्रय करने हेतु चालीस हजार रूपये, बडकुआं के विद्यालय में गेट निर्माण के लिए 33 हजार रूपये, ग्राम भाडियां, जमालपुरा, में टीन श्ेाड निर्माण तथा नलवा में पाईप लाईन कार्य के लिए 30-30 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
अमानक बीज प्रतिबंधित
नीमच 29 अगस्त 2013,कृषि विभाग द्वारा दो कम्पनियों द्वारा उत्पादित बीज के नमूने अमानक पाए जाने पर उनका जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एंव भण्डारण पर रोक लगा दी गई है। कृषि विभाग द्वारा प्राथमिक कृषि सहाकरी संस्था कुण्डला के यहां से मेसर्स तिरूपति ग्रा.जै.कृषि खाद बीज उत्पादक एंव विपणन सहकारी समिति कानाखेडा द्वारा उत्पादित सोयाबीन बीज जे.एस. 9560 प्रमाणित के लाॅटन नम्बर अक्टूम्बर 12-12-320, 80281 तथा पाटीदार सेवा केन्द्र अठाना के यहां से रासी सीड्स प्रायवेट लिमिटेड तमीलनाडू द्वारा उत्पादित मक्का टीपटाप हाय के लाॅट नम्बर 13-02-01-93-634465 का नमूना लिया गया था,जो परीक्षण में अमानक पाया गया । अतः कृषि विभाग ने उक्त दोनो लाॅट नम्बर के बीज को जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिलास्तरीय संगोष्ठी का आयोजन
नीमच 29 अगस्त 2013,कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच एंव राष्ट्र्ीय बागवानी अनुसंधान एंव विकास प्रतिष्ठान (एन.एच.आर.डी.एफ.) इन्दौर के तत्वावधान में 30 एंव 31 अगस्त 2013 को गाॅव आमलीखेडा में सब्जियों के बीजोत्पादन एंव उचित प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय जिलास्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इस संगोष्ठी में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर एंव कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच के वैज्ञानिकों द्वारा किसान भाईयों को सब्जियों के बीजोत्पादन एंव उचित प्रबध्ंान की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। किसान भाईयांे से, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक ने आगृह किया है,कि वे अधिकाधिक संख्या में इस संगोष्ठी में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।
बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन 30 सितम्बर तक भरें
नीमच 29 अगस्त 2013, माध्यमिक शिक्षा मण्डल की नीमच जिले की समन्वयक संस्था के प्राचार्य श्री सी.के.शर्मा ने बताया,कि आगामी शिक्षण सत्र 2013-14 के हाईस्कूल एंव हायर सकेण्डी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाओं के आवेदन पत्र स्वाध्यायी परीक्षार्थियों द्वारा केवल आॅनलाईन प्रक्रिया से 30 सितम्बर 2013 तक भरे जा सकेगें। स्वाध्यायी परीक्षाथर््ी परीक्षा आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाईड से डाउन लोड कर, आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टयां स्वयं की हस्तलिपि में भरेगें,तथा परीक्षा में बैठने की पात्रता संबध्ंाी दस्तावेज संलग्न कर अपने क्षैत्र की मण्डल से मान्यता प्राप्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय से जाॅच करवा कर अग्रेषित करा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें