दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के अनुसार ट्वेंटी-20 ने क्रिकेट को नवीनता प्रदान की है। तेंदुलकर ने युवा क्रिकेटरों को टेस्ट मैच के लिए भी कुछ शॉट सीखने की सलाह दी है, क्योंकि सचिन का मानना है कि अब टेस्ट क्रिकेट का मतलब सिर्फ रक्षात्मक खेल नहीं रहा गया है। सचिन ने शनिवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "ट्वेंटी-20 ने क्रिकेट में नयापन ला दिया है। बात जब टेस्ट क्रिकेट की हो तो आपको इसके साथ खुद को ढालना पड़ता है, तथा तकनीक के आधार पर कोई भी दो खिलाड़ी समान नहीं होते। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों को अपने मूल खेल से बंधे रहना पड़ता है।"
महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने कहा, "सिर्फ ट्वेंटी-20 ही ऐसा क्रिकेट है, जिसमें कोई खिलाड़ी तीन या चार गेंद खेलकर हीरो बन सकता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए अब आपको कुछ नए शाट सीखने पड़ेंगे। अब जिस तरह का टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है, उसमें आप सिर्फ रक्षात्मक खेल नहीं खेल सकते, जैसा कि पहले था।"
तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है, जो तीन स्वरूपों में खेला जाता है, तथा यह अब खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांचक होता जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें