प्रवासियों की नजर में जयललिता प्रधानमंत्री की सबसे योग्य उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

प्रवासियों की नजर में जयललिता प्रधानमंत्री की सबसे योग्य उम्मीदवार


J Jayalalitha
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को प्रवासी भारतीय देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे योग्य उम्मीदवार मानते हैं। प्रवासियों की नजर में जयललिता के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे योग्य उम्मीदवार हैं।  भारतीय प्रवासियों के बीच किए गए एक सर्वेक्षण के बुधवार को हुए खुलासे में ये बातें सामने आईं। इस सर्वेक्षण में जयललिता को जहां 100 में से 86 अंक मिले वहीं मोदी को 81 अंक प्राप्त हुए।


कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 53 अंकों के साथ तीसरे सबसे योग्य उम्मीदवार चुने गए, वहीं अन्य नेताओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी को सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए न्यूनतम अर्हता अंक तक हासिल नहीं हुआ। शोधकर्ताओं में से एक प्रवासी पोन मोहैदीन पीचाई ने बताया, "हमने प्रत्याशियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 10 मूलभूत सवाल पूछे, तथा केवल जयललिता, मोदी और राहुल ही सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक हासिल कर सके।"



सऊदी अरब, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा और सिंगापुर सहित कुल आठ देशों में निवास कर रहे लगभग 5000 भारतीय प्रवासियों से 'एनआरआई पॉलिटिकल रिसर्च रिपोर्ट' के लिए सवाल पूछे गए। सर्वेक्षण में राजनीतिज्ञों को 10 मानकों पर परखा गया, जिसमें शिक्षा, अनुभव, जनाधार, अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और नेतृत्व की योग्यताएं शामिल थीं।



गुजरात में 2002 में हुए सांप्रदायिक दंगों और भाजपा के अंदर मोदी की उम्मीदवारी को लेकर मतभेदों का प्रभाव प्रवासियों पर भी देखने को मिला, क्योंकि धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र और पार्टी में प्रभाव के लिहाज से प्रवासियों ने जयललिता को मोदी पर तरजीह दी।

कोई टिप्पणी नहीं: