एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस चंद दिनों में : सिब्बल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस चंद दिनों में : सिब्बल


KAPIL-SIBBAL
केंद्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में एकीकृत लाइसेंस की व्यवस्था आ जाएगी और सभी मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनियों को अनिवार्य तौर पर नई व्यवस्था अपनानी पड़ेगी। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दूरसंचार सम्मेलन 2013 के मौके पर सिब्बल ने कहा, "दस्तावेज मेरे पास आ गया है और मुझे इस पर हस्ताक्षर करना है। कुछ दिनों में यह जारी हो जाएगा।" वर्तमान व्यवस्था के तहत इन कंपनियों को इंटरनेट, मोबाइल और लंबी दूरी के कॉल जैसे अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग लाइसेंस लेने पड़ते हैं। एकीकृत लाइसेंस व्यवस्था लागू हो जाने के बाद दूरसंचार कंपनियां अपनी किसी भी सेवा के लिए प्रौद्योगिकी सीमाओं से मुक्त हो जाएंगे।


सिब्बल ने साथ ही कहा कि दूरसंचार उद्योग के लिए विलय और अधिग्रहण दिशानिर्देश सितंबर तक आ जाएगा। उन्होंने आकाश टैबलेट के बारे में कहा, "चौथी पीढ़ी के आकाश टैबलेट तैयार हो गए हैं। सभी विशेषताएं तय कर दी गई हैं। इसे जनवरी 2014 तक उपलब्ध हो जाना चाहिए।" दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा को बढ़ाकर 100 फीसदी किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि देश में निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है, ताकि निवेशक खुद आ सकें। उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में हमें किसी को प्रलोभन देने की जरूरत नहीं होगी। जब निवेश का लाभ मिलेगा, तो वे खुद आएंगे।"


मंत्री ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों पर लगाए गए जुर्माने के मामले को अब दूरसंचार नियामक देखेगा। उन्होंने कहा, "विभाग द्वारा लगाए गए अत्यधिक जुर्माने के बारे में हम ढाई सालों से बात कर रहे हैं और मैं उनकी सोच बदलना चाह रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश उसमें बदलाव नहीं हुआ। इसलिए बेहतर यही है कि वह शक्ति भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को दे दी जाए।" ट्राई अध्यक्ष राहुल खुल्लर ने बाद में कहा कि 22 सर्किलों में हर सर्किल के लिए 50 करोड़ रुपये जुर्माना लगाना अनुचित है।

कोई टिप्पणी नहीं: