प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए नौसेना के बचावकर्मियों ने पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक से एक और व्यक्ति का शव निकाला.इसके साथ ही अबतक बरामद शवों की संख्या छह हो गयी है. नौसेना के सूत्रों के मुताबिक बचाव दल ने इससे पूर्व पनडुब्बी में फंसे 18 व्यक्तियों में पांच के बुरी तरह जले हुए शव निकाले थे.
नौसेना प्रशासन को आशंका है कि पनडुब्बी में मौजूद अन्य लोग भी जलकर मर गए होंगे. सूत्रों ने कहा, ‘एक और नाविक का शव पनडुब्बी से बरामद किया गया.’नौसेना के गोताखोंरों को पनडुब्बी के अंदर ढूढ़ने में भारी परेशानी हो रही है.
मंगलवार की आधी रात को सिलसिलेवार कई विस्फोट होने के बाद रूस निर्मित इस पनडुब्बी में आग लग गयी थी और उस वक्त तीन अधिकारी समेत नौसेना के 18 कर्मी उसपर मौजूद थे. तीन अधिकारियों के नाम लेफ्टिनेंट कमांडर निखिलेश पाल, लेफ्टिनेंट कमांडर आलोक कुमार और लेफ्टिनेंट कमांडर आर. वेंकटराज हैं.
आईएनएस सिंधुरक्षक में मौजूद नाविकों की पहचान... संजीव कुमार, केसी उपाध्याय, तिमोथी सिन्हा, केवल सिंह, सुनील कुमार देसारी प्रसाद, लिजु लॉरेंस, राजेश तूतीका, अमित सिंह, अतुल शर्मा, विकास, नरोत्ता देउरी, मलय हल्दर, विष्णु वी, सीताराम बदापल्ले के रूप में हुई है. तब से छह अधिकारियों के अलावा बाकियों की तलाश जारी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें