बुन्देलखण्ड में उमडा जन आशीर्वाद का सैलाब, झिमझिम फुहारों के बीच शिवराज पर वर्षा जन आशीर्वाद
- मुख्यमंत्री ने अमानगंज, पवई और मोहन्द्रा में मांगा जन आशीर्वाद
- शिवराज ने विकास के नाम पर मांगा फिर से राज चलाने का आर्शीवाद
पन्ना 17 अगस्त 13/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पन्ना जिले के अमानगंज, पवई और मोहन्द्रा में आमजनता से जन आशीर्वाद मांगा आम सभाओं में कहा कि कांगे्रस हमारी नीतियों से हैरान- परेशान है वे दो बार चुनाव हार चुके हैं और तीसरी बार चुनाव हारने के डर से परेशान हैं। देश में गलत आर्थिक नीतियों के कारण रूपये के दाम दिनों दिन गिर रहे हैं। प्रधानमंत्री और वर्तमान केन्द्रीय सरकार के कारण रूपया नही देश का आत्म सम्मान गिर रहा है। पाकिस्तान के सैनिक हमारे सैनिकों का सर काट ले जाते हैं और मजबूर सरकार चुप बैठी है। चीन हमें धमका रहा है हम उससे भयभीत हो रहे हैं। यह सब प्रधानमंत्री तथा उनकी गलत नीतियों का परिणाम हैं। मंहगाई दिनों दिन बढ रही है और सरकार हाथ पर हांथ धरे बैठी है। क्या आपको प्रदेश में भी ऐसा ही शासन चाहिए। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां तथा पन्ना जिले में किए गए कामों की जानकारी देते हुए कहा कि पन्ना में 2003 में 8 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती थी अब 43 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। चार निर्माणाधीन परियोजनाएं पूरी होने पर यह क्षेत्र 80 हजार हेक्टेयर हो जाएगा। कांगे्रस ने किसानों को 18 प्रतिशत ऋण पर ब्याज दिया। हम जीरो प्रतिशत पर किसान को ऋण दे रहे हैं। गरीबों के जून माह तक बिजली के बिल पूरी तरह से माफ कर दिए गए हैं। गेंहू और धान के समर्थन मूल्य में हम किसानों को बोनस दे रहे हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ने बडे बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा का अवसर दिया है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे 15 लाख से अधिक कन्याएं लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुई हैं। गरीब कन्याओं का विवाह कन्यादान योजना से हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब की आंसू पोछने का कार्य किया हैं आमजनता पिछली सरकारों के काम को देखे और हमारी सरकार के विकास कार्यो को भी देखे यदि हमने अच्छा कार्य किया है तो हमें जारूर आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चैहान जिए का तो आम जनता के लिए और मरना पडा तो मरेगा भी आमजनता के लिए। उन्होंने पवई आयोजित सभा में कहा कि पवई क्षेत्र में बांधों तथा सडकों का विकास किया गया है। यहां की औद्योगिक विकास के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। इसमें ऋण की गारंटी सरकार ले रही है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
पवई तथा मोहन्द्रा में राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पांव-पांव वाले भाईयां कहलाते हैं अब वे गांव-गांव जाकर आमजनता का आशीर्वाद मांग रहे है। मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से पवई को सिंचाई और सडक की सौगातें मिली हैं। बिजली जो 2 घण्टे रहती थी अब 24 घण्टे रहती है। जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री जी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। लांेगों ने फूल मालाएं और पुष्प वर्षा करके जन आशीर्वाद यात्रा को आशीर्वाद दिया। पवई, मोहन्द्रा और अमानगंज में विपरित मौसम में भी भारी जन सैलाब उभरा। अमानगंज में तेज वर्षा के बावजूद लोगों की भारी भीड सभा स्थल में उपस्थित रही। जन आशीर्वाद यात्रा में सांसद श्री प्रभात झा, विधायक गुनौर डाॅ. राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल, सांसद खजुराहो श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री उमेश शुक्ला, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, श्री सतानन्द गौतम, श्री जय प्रकाश पटेल, श्रीमती मीना पाण्डेय, श्री संजय नगायच, कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा हजारों आमजन उनके साथ रहे।
प्राथमिक शाला के रसोईयों का मानदेय जारी
पन्ना 17 अगस्त 13/जिले की सभी 1625 प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोईयों के मानदेय की राशि जारी कर दी गई है। यह राशि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के बैंक खाते में जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि प्राथमिक शाला के 3370 रसोईयों के लिए एक करोड एक लाख 10 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना की 347 शालाओं के लिए 22 लाख 5 हजार रूपये, अजयगढ़ की 267 शालाओं के लिए 18 लाख 12 हजार रूपये, गुनौर की 380 शालाओं के लिए 21 लाख 24 हजार रूपये, पवई की 332 शालाओं के लिए 20 लाख 16 हजार रूपये तथा शाहनगर की 299 शालाओं के लिए 19 लाख 53 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए मानदेय के तत्काल वितरण तथा राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
रोजगार कार्यालय में कैरियर काउन्सिलिंग प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को
पन्ना 17 अगस्त 13/जिला रोजगार कार्यालय पन्ना द्वारा प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को कैरियर काउन्सिलिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा। रोजगार कार्यालय परिसर में यह सत्र प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों के मनोवैज्ञानिक स्तर पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग विषयों पर जैसे तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्व-रोजगार योजनाएं, उद्यमिता विकास, मीडिया सभी क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उनके लिए आवश्यक तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में 9वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राएं से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। मार्गदर्शन पूर्णतः निःशुल्क है जिसमें कोई भी छात्र-छात्राएं कार्यालय में आकर भाग ले सकते हैं। प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों का पेनल मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेगा।
सर्पदंश पीडित को सहायता मंजूर
पन्ना 17 अगस्त 13/नायब तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन एवं पी.एम. रिपोर्ट से सहमत होकर स्व. प्रेमकंुवर पति दिलीप सिंह निवासी सिमरीखुर्द की मृत्यु सर्पदंश के कारण होने से राजस्व परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के तहत मृतक श्रीमती प्रेमकुंवर के निकटतम वारिस पति दिलीप सिंह पिता फेरन सिंह निवासी सिमरीखुर्द को 50 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि मंजूर की है। एसडीएम पवई ने तहसीलदार को स्वीकृत राशि के तत्काल वितरण के निर्देश दिए हैं।
ईलाज के लिए 41 जरूरतमंदों को मिली सहायता
पन्ना 17 अगस्त 13/विधान सभा क्षेत्र पन्ना विधायक श्रीयुत श्रीकान्त दुबे ने स्वैच्छानुदान मद से 41 जरूरतमंदों को ईलाज के लिए एक लाख 3 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। जिला योजना अधिकारी पन्ना ने बताया है कि ग्राम अमरछी केक कय्यूम बक्श, गुडिया, मुन्नी बीबी, ग्राम गांधीग्राम मदूकी बाई, श्याम बाई एवं पन्ना निवासी बाबूलाल चैरसिया को ईलाज के लिए एक-एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। इसी प्रकार अजयगढ निवासी भागवती सुनकर, ग्राम रामपुर के भैयाराम अहिरवार, ग्राम सिद्धपुर के दादू अहिरवार, ग्राम हरदी के सत्तार खाॅं, मुस्ताक अहमद, प्रमोद सेन, ग्राम अकोला के कुंजी लाल, ग्राम भसूडा के रोहडी प्राद पाण्डेय, पन्ना निवासी सीताराम नामदेव, ग्राम पहाडीखेरा के छोटेलाल विश्वकर्मा, ग्राम इटवां खास के घनश्याम पाण्डेय, पन्ना निवासी नसीर खाॅ, अफरोज खाॅ, बोरा गौड, प्यारेलाल, बाकर अली, गाम भसूडा के रामकिशोर गौड एवं ग्राम नारंगीबाग के राजाराम पटेल को 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। ग्राम अमरछी की जहिदा, लल्लू फकीर, ग्राम हरदी के अभिनय शर्मा, पन्ना निवासी हल्कू राम सेन, ग्राम अकोला के अर्जुन सिंह यादव, बृजवासी सेन, ग्राम पहाडीखेरा के रामराज द्विवेदी, पन्ना निवासी अमित प्रताप सिंह, लखन लाल सेन, ग्राम रहुनिया के देवी सिंह, ग्राम नारंगीबाग के हुकुम सिंह यादव एवं पन्ना निवासी विमला भाट को 3-3 हजार रूपये, ग्राम अमरछी की कल्लो बीबी, ग्राम बिलाही कल्लू यादव, ग्राम बिलखुरा की कु. वर्षा शुक्ला, पन्ना निवासी वन्दना एवं प्रमोद कुमार दुबे को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें