जवानों की ह्त्या पर रक्षामंत्री के बयान से संसद में हंगामा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 अगस्त 2013

जवानों की ह्त्या पर रक्षामंत्री के बयान से संसद में हंगामा


monsoon-session-parliament
जम्मू एवं कश्मीर में हुई पांच भारतीय जवानों की हत्या के मुद्दे पर प्रमुख विपक्षी दल, भाजपा ने बुधवार को संसद में सरकार पर जमकर हमला किया। भारी हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बयान की मांग करते हुए आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने दोनों सदनों को गुमराह किया है।  लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन बाधित रही। मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या किए जाने के मामले पर हुए हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्री के बयान में अंतर होने पर सवाल खड़े किए। स्वराज ने लोकसभा में कहा, "रक्षा मंत्री ने एक बयान दिया, लेकिन बाद में पता चला कि रक्षा मंत्रालय ने भी एक विज्ञप्ति जारी की है।" उन्होंने कहा कि जहां रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना हमले के लिए जिम्मेदार है, वहीं मंत्री ने उसे क्लीन चिट दे दी। स्वराज ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से एक वक्तव्य देने की मांग की। उनकी इस टिप्पणी के बाद सदन में हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।

एंटनी के बयान में विसंगति का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में भी सदस्यों ने उठाया और इसके चलते हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।  रक्षा मंत्री ने मंगलवार को दोनों सदनों में कहा था, "भारी हथियारों से लैस 20 आतंकवादी इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। उनके साथ पाकिस्तानी सेना की वर्दी में कुछ अन्य लोग भी थे।" बहरहाल मंगलवार को ही जारी रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार है। 

भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में कहा, "रक्षा मंत्री ने कल (मंगलवार) एक बयान दिया और रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में कुछ और कहा गया। रक्षा मंत्री को स्पष्टीकरण देकर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने देश को नीचा दिखाया है।" विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन में हंगामा खड़ा कर दिया और राज्यसभा की कार्यवाही पहले 15 मिनट और बाद में दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।  अन्य मुद्दे भी सदन में उठाए गए। वामदलों ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का मामला उठाया और सीमांध्र क्षेत्र से तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों ने तेलंगाना विरोधी चिंताओं को उठाया। 

कोई टिप्पणी नहीं: