विदर्भ की मांग का विरोध नहीं करेंगे "मराठा छत्रप" शरद पवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

विदर्भ की मांग का विरोध नहीं करेंगे "मराठा छत्रप" शरद पवार

Sharad Pawar
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने शनिवार को कहा कि वे एकजुट महाराष्ट्र का समर्थन करते हैं, लेकिन वे पृथक विदर्भ राज्य की मांग का विरोध नहीं करेंगे। पवार ने सीएनएन-आईबीएन न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "मैं राज्य और उसकी एकजुटता का पक्षधर हूं। लेकिन मेरा यह भी स्पष्ट विचार है कि यदि समाज का एक बड़ा तबका खास तौर से क्षेत्र (विदर्भ) से पृथक राज्य की मांग करता है और वह यथार्थ हो सकता है तो मैं उसकी राह में रोड़ा नहीं बनूंगा।" कांग्रेस द्वारा तेलंगाना गठन को मंजूरी देने के बाद विदर्भ की मांग फिर से उठने पर पूछे गए सवाल का राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख पवार जवाब दे रहे थे।

पवार ने यह भी कहा कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी के लिए सहयोगी जुटाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, "एक दलीय शासन के विचार को भारत की जनता अब मंजूर नहीं कर रही है। लोग अब गठबंधन चाहते हैं। वे चाहते हैं कि संबंधित राजनीतिक दल न्यूनतम सहमति वाले कार्यक्रमों पर मिलकर काम करें और स्थायित्व प्रदान करें।"

उन्होंने आगे कहा, "ऐसी स्थिति में एक ऐसे व्यक्ति और नेतृत्व की दरकार होती है जो पर्याप्त संख्या में अन्य पार्टियों को स्वीकार्य हो। और इस लिहाज से यह कहना कठिन है कि भाजपा विभिन्न धड़ों का समर्थन जुटाने में कामयाब हो सकेगी।" उन्होंने मोदी की संभावनाओं पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। तीसरे मोर्चे के बारे में उन्होंने कहा कि इस समय इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: