रांचीसे प्रमुख शहरों के लिये एक्सप्रेस हाइवे की योजना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

रांचीसे प्रमुख शहरों के लिये एक्सप्रेस हाइवे की योजना.

मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा है कि रांची से झारखंड के प्रमुख शहरों (जमशेदपुर, दुमका, धनबाद, बोकारो आदि) को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण योजना जल्द तैयार किया जाए, जिससे विकास की गति में तीव्रता आए। विभाग पांच वर्षो का रोड मैप तैयार करे जिसमें आने वाले वर्षो में बनने वाली सड़कों का उल्लेख हो। मुख्य सचवि बुधवार को पथ निर्माण विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर विभाग की प्रधान सचवि राजबाला वर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। शर्मा ने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के बड़े कंपनियों को आमंत्रित किया जाए। सड़क निर्माण से जुड़े सारे ठेकेदारों की सूची तैयार कर यूआइडी से जोड़ा जाए। जिससे किस ठेकेदार को कितना काम मिला, कितना काम किया, काम पूरा हुआ या नहीं सारी जानकारी मिल सकेगी। मुख्य सचवि ने निर्देश दिया कि कोयला एवं खनिज उद्योगों का सड़क पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए एक ‘इम्पैक्ट ऐसेसमेंट’ तैयार करें। जिससे उनसे सड़कों के रख-रखाव का खर्च लिया जा सके। एनएच के रख-रखाव में हो रही समस्या पर एक प्रजेंटेशन तैयार करें, ताकि केन्द्र से इसके माध्यम से रख-रखाव के लिए अधिक राषि की मांग की जा सके। 

राजबाला वर्मा ने बताया कि विभाग ने पांच वषरें का रोड मैप तैयार किया है, जिसमें बनने वाली सड़को का उल्लेख है। इसी रोड मैप के आधार पर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य सचवि से उन्होंने आग्रह किया कि ‘झारखंड रोड कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट फंड’ के गठन की दिशा में पहल करें ताकि ईंधन पर ‘सेस’ लगा कर सड़कों के निर्माण में संसाधनों की कमी से निपटा जा सके। मुख्य सचिव ने सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता जांच दल को सड़कों की जांच का वीडियों रिकार्डिग करने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: