पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक बम को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट हो जाने से में बम निरोधी दस्ते के एक सदस्य की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, ''बम को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट हो जाने से एक पुलिसकर्मी मारा गया और दो अन्य घायल हुए।''
अलीपुरद्वार उप संभाग के चौपोठी में गुरुवार सुबह टाइमर लगा बम एक साइकिल में रखा पाया गया था। अलीपुरद्वार उप संभाग के पुलिस अधिकारी बिस्वासचंद ठाकुर ने कहा, ''हमें शक है कि बम रखने के पीछे केएलओ (कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन) का हाथ है।'' इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना से करीब सप्ताह भर पहले ही 18 अगस्त को जिले के बारोभिसा क्षेत्र में भूटान जाने वाली एक बस में हुए विस्फोट की घटना में सात लोग घायल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें