बिहार के गया में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

बिहार के गया में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई


बिहार के गया जिले में गया-मुगलसराय रेलखंड पर गुरारु और परैय रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया और गुमटी में आग लगा दी। इससे इस रेलखंड पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सशस्त्र नक्सलियों ने लगभग 11 बजे रात में इंग्लिश गांव के समीप डाउन लाइन की पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना के कुछ देर बाद इस मार्ग से राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी जिसे परैया स्टेशन पर रोक दिया गया। 


गया के रेलवे पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने शनिवार को बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय रेलखंड पर रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया। घटना में करीब ढाई फुट लंबी पटरी उखड़ गई है जबकि आसपास की पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है। नक्सलियों ने गुमटी के केबिन में भी आग लगा दी। 



उन्होंने बताया कि सुबह अप लाइन पर आवागमन शुरू कर दिया गया है जबकि डाउन लाइन पर मरम्म्ती का कार्य जारी है। अगले दो-तीन घंटे के अंदर डाउन लाइन पर भी आवागमन शुरू होने की संभावना है। नक्सलियों की तलाश में पुलिस ने पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया है। 


फोटो : जागरण 

कोई टिप्पणी नहीं: