प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि आर्थिक नीति निर्माण पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को चाहिए कि वह वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था के सामने खड़ी वित्तीय बाधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करे।
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं कहूंगा कि वह समय आ गया है, जब हमें इनमें से कुछ क्षेत्रों की समीक्षा करनी चाहिए -एक वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था में, वित्तीय रूप से तंग एक अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति की संभावनाओं और सीमाओं की।" सिंह ने सात रेसकोर्स मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडियाज हिस्ट्री वल्यूम4' का लोकार्पण करने के बाद कहा, "मैं समझता हूं कि व्यापक आर्थिक नीति निर्माण, लक्ष्य और साधन एक दूसरा क्षेत्र है, जहां मैं समझता हूं कि नए सिरे से सोचने की आवश्यकता है।"
मनमोहन सिंह ने आशा जाहिर की कि रघुराम राजन इनमें से कुछ कठिन क्षेत्रों की समीक्षा करने की कोशिश करेंगे। राजन पांच सितंबर को आरबीआई के गवर्नर का कार्यभार ग्रहण करने वाले हैं। मनमोहन ने कहा, "रिजर्व बैंक ने हमारे देश की उल्लेखनीय सेवा की है, लेकिन मैं समझता हूं कि सर्वोत्तम आना अभी भी बाकी है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें