बिहार के नवादा शहर से शनिवार को कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया। कर्फ्यू हटने के बाद शहर में पूर्ववत चहल-पहल देखी जा रही है। करीब एक सप्ताह पूर्व यहां दो संप्रदायों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था। नवादा के जिलाधिकारी आदेश तितरमरे ने शनिवार को बताया कि शहर में सामान्य हो रही स्थिति और विधि -व्यवस्था की कोई परेशानी न होने के कारण शनिवार सुबह छह बजे से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और अनुशासित रहने की अपील की और कहा कि यदि किसी तरह की कोई गड़बड़ी की जाती है तो उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से किसी प्रकार की समस्या के लिए प्रशासन से संपर्क करने का अनुरोध किया है। तितिरमरे के मुताबिक शहर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी और सुरक्षाबलों की तैनाती बनी रहेगी। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा बल गश्त करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के लोग मुस्तैद हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त की शाम एक होटल में सावन के महीने में मुर्गा की मांग को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिसंक झड़प में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो पुलिसकर्मी सहित दस लोग घायल हो गए हैं। स्थिति बेकाबू होने के बाद सोमवार से नवादा के शहरी इलाकों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें